MissMarry Dipa  
2 Followers · 3 Following

student
Joined 25 May 2019


student
Joined 25 May 2019
11 MAR 2020 AT 22:36

मेरी खताए भूल,
तूने मुझे अपनाया है।
साथ तो सब है,
पर सबसे करीब बस तुझको पाया है।
मेरी अस्तित्व????? ,
तेरे होने से आया है।
हर रिश्ता भूल,
आपको अपना पाया है।
कौशल मुझे सच्चा प्यार करना......
सिर्फ तुमने सिखाया है।

-


21 JAN 2020 AT 8:23

इतनी ताकत नहीं वो जिस्मों में,
जितनी ये कलमें बोला करती है।
बम के गोले का तो पता नही,
पर ये लिखावट जिस्मों को छल्ली करती है।।

-


29 DEC 2019 AT 13:33

You know one thing
You are my laddu......

-


29 DEC 2019 AT 13:15

Accha sorry naah......

-


26 DEC 2019 AT 11:05

Love you self.....
you are my strength😘

-


11 DEC 2019 AT 11:00

मेरी रूह पे तेरे जिस्म को झुकना ही था।
बनके मेहेक मुझे तेरी बाग का घुलना ही था।
तुझे मुझे हम बन के एक दिन मिलना ही था।
ये सब हुवा इसकी वजह बस इश्क़ था।

-


9 DEC 2019 AT 14:04

कितनी बाते होठों पर दबी पड़ी है
कितनी यादें नैनो में भरी पड़ी है
अब बस इन्तजार है उस वक्त का
जब तू राज हो मेरे मेहकते रंग का

-


27 NOV 2019 AT 20:53

सुना है बेटा कंधा देते,
पिता के अपने जनाजो का।
छिल गयी मेरी छाती देख,
चिथरे उनके बेटो का

-


27 NOV 2019 AT 18:13

मे सब को थी बताती,
तु जन्मों की थी साथी।
ना खून का था रिश्ता,
फिर भी बहने हम कहाती।

फिर छोर गयी क्यु मुझे तु,
तन्हा अकेला यू।
केसे जियु तुम बिन यहा,
तु ही बता दे क्यु

-


27 NOV 2019 AT 18:03

मे सब को थी बताती,
तु जन्मों की थी साथी।
ना खून का था रिश्ता,
फिर भी बहने हम कहाती।

-


Fetching MissMarry Dipa Quotes