कुछ तुम संभाल लिया करना, कुछ मैं संभाल लुंगी।🌎
-
खामोशियो ने आज हँसकर पूछा अकेली रह गयी न,
कुछ देर के लिए कदम रुक गए
फिर मैंने भी हँसकर जवाब दिया,
नही, तुम हो न लोगो के ना होने का एहसास दिलाने के लिए।-
यारो की बस्ती में,
अलग ही मस्ती होती है,
करते है हम जो भी,
उसमे कुछ अपने ढंग से,
कुछ इनकी जबरजस्ती होती है
क्या हो , कौन हो ये मायने नही रखता,
क्योकि इनके साथ अपनी अलग हस्ती होती है।-
Don't respect anyone because of their gender or sex. Respect the personality who deserve that respect.💯
Happy women's day to all the respected ladies❤️
And my respect to all the man, who stand strongly behind their ladies.💛-
आपकी याद कितनी आती है,
पता नही!
बस आपके जाने के बाद
आपकी तश्वीर को ठीक से निहारा तक नही है।
ऐसा नही है हमने कोशिश नही की,
पर ना जाने क्यों सब धुंधला हो जाता है,
शायद ये करने के लिए हमारे पास,
हमारी आँखों का सहारा तक नहीं है।
आपकी याद कितनी आती है,
पता नही!
आँशु तो बहोत आते है आँखों से,
लेकिन ये दिल पेट भर अभी रोया भी नही है,
अक्सर बातो ही बातों में बाते हो जाती है आपकी,
शायद हमने आपको खोया ही नही है।
आपकी याद कितनी आती है,
पता नही!-
प्यार ना सही मेरे यार बने रहना,💛
मसला दिलदार का नही, तुम्हारे दीदार का है।❤️-
चलो , खुद की खुशियाँ खुद में ढूंढते है
दुसरो की नाकामियो पे हँसने के बजाय,
आज खुद की कमियों पे हँसते है।-
खुद को खुद में ढूंढते है,
लेकिन हर बार दिल से,
खुद को ही चुनते है।
कहते है लोग हमें स्वार्थी
मतलबी समझते है,
लेकिन गलत क्या है इसमे,
अगर हम सबसे ज्यादा प्यार खुद से करते है।-
दिखाई तो दोनों देते है,
लेकिन हम देखते वो है
जिसे देखने से हमें खुशी मिलती है।-
खुद की खुशी में ही खुशी ढूंढो,
जो भटक गए थे राह,
तो अब निकलने का राह भी तुम ही ढूंढो।-