वो लोग अकेले रह जाते हैं अक्सर,
जो,अपना स्वाभिमान चुन लेते है..
किसी और के सम्मान से पहले..-
मैं बदल गई
वो बदल गया
बदल गए हमारे रास्ते
और बदल गई चाहतें
गर नहीं बदली तो,
वो थी तक़दीर हमारी
ना वो मेरा हुआ
ना मैं उसकी हुई
इस बार भी..
-
जीवन में अब कोई लालसा नहीं मुझे,
बस जीने का कोई दिलासा देदे..
कुछ नए की अब मांग नहीं है,
बस संसार मेरा ,पुराना देदे..
-
एक
रास्ता
दो साथी
आए मोड़ अनेक
हर बार प्रश्न नए
मिल जुल कर उनको सुलझाए
यही तो है जीवन का सलीका
साथ हो एक-दूजे का, तो सब मिलेगा-
वो लाख दे धोखा और तुम माफ करते रहो तो इश्क़ है..
वो भूल जाए तुम्हे और तुम उनकी याद में मरते रहो तो इश्क़ है..-
वो अलग है थोड़ी
उसकी दुनिया अलग है
ना उसे भीड़ पसंद
ना पसंद है शोर
वो खुद में ही कहीं खोई है
कई रातें,वो भी रो-रो कर सोई है
पर,
वो खुद को जानती है
वो खुद को पहचानती है
वो टूटती ओर बिखरती भी है
वो खुद को समेटती भी है
वो अपनी सीमाएं तय करती है
वो अपने लय मे चलती है-
मैंने कहा..मैं खुश नहीं हूं
मुझे लगता है,मैं मर रही हूं..
हर घड़ी,हर पल,हर सांस में
मैं जीने की वजह ढूंढती हूं..
उन्होंने कहा..एक बच्चा हो जाए
तो सब ठीक हो जाएगा..
जीने की वजह मिल जाएगी,
दूरियां भी घट जाएगी..
तो मान ली मैं ने बात दूसरों की
मैं अब भी खुश नहीं हूँ..
जीने की वजह भी नहीं मिली,
और अब मैं मर भी नहीं सकती..
मैं जिऊंगी..
सदैव जिऊंगी..
दूसरों के लिए..-
अब जब ठोकर खा ली मैं ने,
अब जब अकल आ गई मुझको..
वापस वहीं लौटना है,
जहां ,नहीं जानती थी तुझको..-