Miss Tiwari   (Lori)
96 Followers · 24 Following

introvert |dog_lover |kdrama_lover |moody
Joined 2 November 2017


introvert |dog_lover |kdrama_lover |moody
Joined 2 November 2017
31 JUL AT 7:26

वो लोग अकेले रह जाते हैं अक्सर,
जो,अपना स्वाभिमान चुन लेते है..
किसी और के सम्मान से पहले..

-


22 JUL AT 7:43

कुछ रास्ते, शुकून देते है..
कुछ रास्ते, केवल थकान..

-


16 JUL AT 16:51

मैं बदल गई
वो बदल गया
बदल गए हमारे रास्ते
और बदल गई चाहतें
गर नहीं बदली तो,
वो थी तक़दीर हमारी
ना वो मेरा हुआ
ना मैं उसकी हुई
इस बार भी..

-


14 JUL AT 17:00

जीवन में अब कोई लालसा नहीं मुझे,
बस जीने का कोई दिलासा देदे..

कुछ नए की अब मांग नहीं है,
बस संसार मेरा ,पुराना देदे..

-


27 JUN AT 13:44

एक
रास्ता
दो साथी
आए मोड़ अनेक
हर बार प्रश्न नए
मिल जुल कर उनको सुलझाए
यही तो है जीवन का सलीका
साथ हो एक-दूजे का, तो सब मिलेगा

-


21 JUN AT 22:42

वो लाख दे धोखा और तुम माफ करते रहो तो इश्क़ है..
वो भूल जाए तुम्हे और तुम उनकी याद में मरते रहो तो इश्क़ है..

-


20 JUN AT 22:46

वो अलग है थोड़ी
उसकी दुनिया अलग है
ना उसे भीड़ पसंद
ना पसंद है शोर
वो खुद में ही कहीं खोई है
कई रातें,वो भी रो-रो कर सोई है
पर,
वो खुद को जानती है
वो खुद को पहचानती है
वो टूटती ओर बिखरती भी है
वो खुद को समेटती भी है
वो अपनी सीमाएं तय करती है
वो अपने लय मे चलती है

-


18 JUN AT 22:06

मैंने कहा..मैं खुश नहीं हूं
मुझे लगता है,मैं मर रही हूं..
हर घड़ी,हर पल,हर सांस में
मैं जीने की वजह ढूंढती हूं..

उन्होंने कहा..एक बच्चा हो जाए
तो सब ठीक हो जाएगा..
जीने की वजह मिल जाएगी,
दूरियां भी घट जाएगी..

तो मान ली मैं ने बात दूसरों की
मैं अब भी खुश नहीं हूँ..
जीने की वजह भी नहीं मिली,
और अब मैं मर भी नहीं सकती..

मैं जिऊंगी..
सदैव जिऊंगी..
दूसरों के लिए..

-


18 JUN AT 11:53

अब जब ठोकर खा ली मैं ने,
अब जब अकल आ गई मुझको..
वापस वहीं लौटना है,
जहां ,नहीं जानती थी तुझको..

-


16 JUN AT 22:53

जो अब टूट चुके हो तुम तो समझो..
कि,तुमसे अब कुछ खूबसूरत बनेगा..

-


Fetching Miss Tiwari Quotes