Your every words heal my heart
Your commpanionship complete my world-
🌸 Teacher | Word Weaver | Lifelong Learner
📚 Illum... read more
में
तुम्हारे बैठी रहती हूँ
आस लगाए पलके बिछाये
तुम एक बार आओ तो
तुम देखो ना...
तुम्हारे बिना मैं अकेली हो जाया करती हूँ-
जीवन आपको प्रेम करना सिखाती है
प्रेम आपको भक्ति की ओर ले जाती हैं
भक्ति से साधना मिलती हैं
साधना से आपको मोक्ष की प्राप्ति होती हैं।-
जो कठिनाइयो की मिठी आँच पर पक कर
जिंदगी को और भी स्वादिष्ट बना देता हैं
-
वो जो उन्हें बिन बात ही खूब खिझाया करती हूँ
उनके सामने मैं ना जाने कितना इतराया करती हूँ
कभी खामोश तो कभी कितना कुछ कह जाती हूँ
बिना बताये ही उन पर ना जाने कितना हक जताया करती हूँ
वो मेरे हैं और हमेशा मेरे ही बन कर रहे
ऐसा हमेंशा अपनी हर दुआओ में मांगा करती हूँ
वो बहुत प्यारे है इसलिए उनसे इतना प्यार करती हूँ
हाँ! ये सच है कि वो कभी समझे ही नहीं
कि उन पर मैं अपना ये दिल हार बैठी हूँ-
आज धैर्य खोया है मैंने
आज सब्र की बांध तोड़ी है मैंने
आज हौसले से घेर रखा है खुद को
आज सब कुछ पीछे छोड़
आगे रखा है खुद को
आज खुद की परछाई को भी
यकीन दिलाने की जरूरत नहीं
हाँ आज सही हूँ मैं
तो सब कुछ सही करूँगी मैं....-
सुनो ना-
तुम्हारे करीब आकर तुम्हारे
गालों पर वो कभी ना उतरने
वाली इश्क़ का गुलाल लगाना हैं
तुम रंगे रहो हमेंशा मेरे ही रंग तुमसे
कुछ इस कदर से ये त्यौहार मनाना हैं
ये पहली बार का रंग तुम्हें
जीवन भर के लिए लगाना हैं-