Miss Creation (Kittu)   (कृति की कृति)
1.5k Followers · 23 Following

👩‍🏫
20 December🎂
Joined 16 February 2020


👩‍🏫
20 December🎂
Joined 16 February 2020
19 DEC 2024 AT 22:27

ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है ,
हम क्या करें कि हमें तुमसे प्यार बहुत है।
है दर्द ,तड़प , तन्हाई ,दूरी भी ,
और हमारे प्यार में इंतज़ार बहुत है।
पाना तुम्हें मुमकिन न था पर खोने का डर है,
इस इश्क़ में ये दिल अब ख्वार बहुत है।
मिली थी कुछ पल ज़िंदगी तुम्हारे साथ,
तुम्हारे बग़ैर ज़िंदगी अब दुश्वार बहुत है।
तुमसे वाबस्ता है मेरी हर खुशी मेरे महबूब,
बिन तुम्हारे हर सांस मुझसे बेज़ार बहुत है।

-


14 MAR 2023 AT 20:52

जिनसे इश्क़ की
महक आया करती थी
और सूखे फूलों को आखिर
कोई कब तक सहेज के रखे।

-


9 JAN 2023 AT 20:43

तो उसकी बुराइयों को
नज़रअंदाज़ करते हैं।
और जब हम
किसी से अलग होते हैं
तो उसकी अच्छाइयों को
नज़रअंदाज़ करते हैं।

-


23 NOV 2022 AT 21:01

किसी ने कहा है कि आवाज़ दिल से निकले
तो दिल तक ज़रूर जाती है,
मेरा दिल तो उसे पुकार कर थक गया
फिर कोई सदा लौट कर क्यूं नहीं आती है?

-


5 NOV 2022 AT 19:23

मोहब्बत एक वबा है
जो धीरे-धीरे काम तमाम करती है,
हम समझते जिस चीज से फायदा हैं
वो उतना ही नुकसान करती है।

-


11 OCT 2022 AT 20:00

मेरी दुआओं में शामिल है तू
खैरियत से रहे, चाहे जहां भी रहे
तेरा मुझसे बात करना न करना
इक अलहदा मसला है।

-


28 SEP 2022 AT 8:02

नौ दिन नहीं
अब नौ माह विराजो
किसी कोख़ में
बहुत पाप बढ़ गया है माँ
इस धरती लोक में.....

-


21 SEP 2022 AT 18:45

गजोधर भैया इक मौत ही थी जिससे खूब लड़े तुम,,
बाकियों को तो तुमने अपने हास्य व्यंग्य से जीता है...

-


19 SEP 2022 AT 19:45

रिश्ते और रास्ते
तब ख़त्म हो जाते हैं,
जब पांव नहीं
दिल थक जाते हैं...

-


15 SEP 2022 AT 19:11

तुम्हें भुलाकर
जी सकूँ
इतनी हिम्मत
नहीं है मुझमें,,
तुम्हारे साथ रहना
मेरा नसीब
न था...

-


Fetching Miss Creation (Kittu) Quotes