वो शख्स जो कभी मेरी दुनिया हुआ करता था
आज वही शख्स बेवफा हो चुका हैं।-
😍🤞
और जो तुम मजबूरियों का नाम दे रहे हो तुम्हारे फरेब को
तो सुनो मेरी जान,मेरी नज़रो में तुम धोखेबाज़ ही हो।-
यशोधरा सा वियोग नहीं चाहिए किन्तु स्वामी बुद्ध सा चाहिए
शांति सभी को प्रिय है किंतु महलों को त्यागना कोई नहीं चाहता
बुद्ध सा त्याग कोई नहीं चाहता किन्तु बुद्ध सी शांतिपूर्ण जीवन शैली सभी चाहते है।
महलों में वो शांति कभी नहीं मिली जो बुद्ध को प्रकृति की गोद में मिल हैं।-
यानी शांति,सहनशीलता, क्षमा का भाव, स्वयं की खोज, प्रकृति से प्रेम हो जाना।-
मेरा चाँद तू
मेरा सूरज तू
मेरी सुबह की पहली किरण तू
मेरी शाम की लालिमा तू
इस मतलब कि दुनिया में मेरा बेमतलब सा प्यार तू
मेरी खुशी, मेरा धैर्य, मेरा प्यार, मेरा साहस, मेरा आरंभ, मेरी दुनिया ,मेरा सुकून है तू....
मेरी माँ 😘
-
और इस 40-45° कि तपती धूप में क्या ही चाहिए मनुष्य को बस एक गरम चाय की प्याली।
-
इतना भी किसी पर trust नहीं करना चाहिए कि
Trust से trust issue होने लगे।
-
जिंदगी में लोगों का आना या जाना मायने नहीं रखता,
कौन क्या सीखा कर गया, ये ज़रूर मायने रखता है।-