Miss Confuse   ('साथी'(Hope))
101 Followers · 30 Following

Always confuse...

😍🤞
Joined 15 February 2022


Always confuse...

😍🤞
Joined 15 February 2022
16 HOURS AGO

वो शख्स जो कभी मेरी दुनिया हुआ करता था
आज वही शख्स बेवफा हो चुका हैं।

-


15 MAY AT 22:38

और जो तुम मजबूरियों का नाम दे रहे हो तुम्हारे फरेब को
तो सुनो मेरी जान,मेरी नज़रो में तुम धोखेबाज़ ही हो।

-


12 MAY AT 23:22

यशोधरा सा वियोग नहीं चाहिए किन्तु स्वामी बुद्ध सा चाहिए
शांति सभी को प्रिय है किंतु महलों को त्यागना कोई नहीं चाहता
बुद्ध सा त्याग कोई नहीं चाहता किन्तु बुद्ध सी शांतिपूर्ण जीवन शैली सभी चाहते है।


महलों में वो शांति कभी नहीं मिली जो बुद्ध को प्रकृति की गोद में मिल हैं।

-


12 MAY AT 12:06



यानी शांति,सहनशीलता, क्षमा का भाव, स्वयं की खोज, प्रकृति से प्रेम हो जाना।

-


11 MAY AT 9:51

मेरा चाँद तू
मेरा सूरज तू
मेरी सुबह की पहली किरण तू
मेरी शाम की लालिमा तू
इस मतलब कि दुनिया में मेरा बेमतलब सा प्यार तू
मेरी खुशी, मेरा धैर्य, मेरा प्यार, मेरा साहस, मेरा आरंभ, मेरी दुनिया ,मेरा सुकून है तू....


मेरी माँ 😘

-


9 MAY AT 21:52

सबर इतना आ गया हैं कि
‎अब कुछ बुरा भी होता है तो बुरा नहीं लगता

-


8 MAY AT 19:49

तुम चाय जैसे बनो तो सही, हम चीनी जैसे तुम में मिल न जाए तो कहना।

-


1 MAY AT 19:16

और इस 40-45° कि तपती धूप में क्या ही चाहिए मनुष्य को बस एक गरम चाय की प्याली।

-


29 APR AT 14:21


इतना भी किसी पर trust नहीं करना चाहिए कि
Trust से trust issue होने लगे।

-


28 APR AT 20:01


‎जिंदगी में लोगों का आना या जाना मायने नहीं रखता,
कौन क्या सीखा कर गया, ये ज़रूर मायने रखता है।

-


Fetching Miss Confuse Quotes