a moment .
We,re meant just like a moon,
We,re made for eachother,
Don,t worry my love i meet you soon.
-
मतलब थोड़ी ना रोज हुआ करते हैं .🌚🌼
( . . )𝐎𝐧𝐥𝐲 𝐢 𝐜�... read more
सबने अपना देखा ,सबने अपनी सुनाई ,
किसी ने मेरी सुनी ही नहीं..
सबने देखी अमीरी उसकी,
किसी ने लड़का देखा ही नहीं..🥀🍁-
फरक ही नहीं पड़ता लोगो के नजरियों से मुझे ,
हा मैं खुदके नजर मे बहूत अच्छी लगती हूँ. ✌️😊
-
वो शख़्स मंजिल तक क्या ही पहुँचता,
जिसने हमसफ़र से ही दिल लगा लिया हो ..❤️🩹-
मैं लहजे को दोष नहीं दुंगी अपने,
मैं मानती हूँ मेरा वक़्त ख़राब चल रहा हैं.. 🙂-
मान जाओ ना
ये किस बात की नाराजगी छाई है,
देखो गलती नहीं हैं फिर भी मान रहे हैं,
क्योकिं तुम्हारे खुशी मे ही बस्ती जान हमारी हैं...
अब मनायेंगे एक हद तक तुमको
मान गये तो ठिक,
वरना आत्मसम्मान हमे भी बहुत प्यारी हैं...🙏-
हाये ये तुम्हारी बाते....
कितने सजाते हो बातो को तुम....
कितने बताते हो बातो को तुम....
एक पल मे कहते हो बात नहीं करनी
और एक पल मे बाते कहलबाते हो तुम...
तुम कहते हो भुल गये,
पर हकीकत मे जाना भुलाते नहीं हो तुम....
तुम कहते हो तुमसे दुर जाना अच्छा हैं,
क्या बताये तुमको कभी पास आते नहीं हो तुम..
और हा.. जाना चाहते हो तो जा सकते हो तुम,
भुलाना चाहते हो तो भुला सकते हों तुम...
मैं रोकूंगी नहीं तुमको अब,
जाओ अब जहेन से तस्वीर जलाना चाहते हो
तो जला सकते हो तुम.-
तुम्हारी मेरी काया एक सी हैं,
और देखो मोह ए माया भी एक सी हैं.
एक सी हैं पसंद ए सोच हमारी,
और देखो छत्र ए छाया भी एक सी हैं..
इतना कैसे मिल जाते हो बराबर हमसे,
हम मिले नहीं एक दुसरे से देखो कितने पल से.
तुम झगड़ते रहते हो रोज बराबर हमसे,
एक सी हैं सीरत और एक सा हैं गुण हममे,
बताओ मनाये तो मनाये कैसे..
कई बार बिन मनाये भी मान जाते हों,
मेरी तखलिफ तुम बिन कहे भी जान जाते हो,
कहते हो परवाह नहीं करते ,
पर मेरे ख़ातिर दुसरो से लड़ जाया करते हों,
तुमसे नराज होकर भी तुम्हारे ही ख्याल आते हैं,
और कहते हो मेरा नाम क्यो नहीं लेते,
अब क्या बताये की खराब हैं दुनियाँ इनके नजऱ लग जाते हैं..
-
मुश्किले तो होगी ही' ये मंजिल तेरे सफ़र मे.
यहा साथ देने बाले भी आग लगा रहे हैं. .❤️🔥-