सुक्रिया
कितना सुक्रिय-अदा करू ए-तन्हा राते..
तूने हर दफा साथ निभाया है..
मतलबी जमाने को,
मुझे तूने अपने गोद में बिठा कर दिखाया है।
अपना,पराया सबसे मिलवाया है..
जब साथ छोड़ गए अपने और पराए भी,
तब सिर्फ तूने मुझे संभाला है।
एक दोस्त की तरह तूने मुझे संभलना सिखाया है।
ए-ज़िन्दगी तू बस इतना ही करम कर दे,
तन्हा रातो का साथी मुझे हर जनम कर दे।-
जमना रूठे तुमसे या मुझसे, पर
तुम्हारी हर बात पर तुम्हे मेरा विश्वास मिलेगा।
तुम रहो भीड़ में या तन्हाई में,
हम क्या बताए अभी ,तुम्हे विश्वास तो नहीं होगा लेकिन ये सच है
तुम्हे हर दफा अपने हाथो में मेरा ही हाथ मिलेगा।
जब तक चलेंगी ज़िन्दगी की सांसे
तुम्हे हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
I LOVE YOU Mr.tiwari ji.
❤️___🤝___❤️-
❤️__-मेरा साथ मिलेगा-__❤️
जब तक चलेंगी ज़िन्दगी की सांसे
तुम्हे हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
कभी लड़ाई, कभी झगड़ा,तो
कभी प्यार का छाव मिलेगा।
तुम रखो ना भरोसा थोड़ा तो मुझपर
मेरे तरफ से तुम्हे कभी भी कोई भी ना घाव मिलेगा।
जब तक चलेंगी ज़िन्दगी की सांसे
तुम्हे हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
❤️___🤝___❤️-
तेरी बातें,तेरी याद,तेरे ख्याल,तेरे ख्वाब,तेरे सपने,सब कुछ तेरा ही तो है
यह सोच कर अक्सर खुश रहने लगे हैं हम,
जी हा तुम्हे खुदा बना बैठे है हम,
अब यह सही है या गलत यह हमें नहीं पता,
हां तुम मेरे हो ये बात अपने सहेलियों को भी बता रखे है हम।-