__mishra shmi__   (बदनाम शायर.(@Rsmi✍️💞))
660 Followers · 22 Following

#Broken nd badnam shayar
Joined 18 April 2020


#Broken nd badnam shayar
Joined 18 April 2020
29 SEP 2021 AT 1:21

सुक्रिया

कितना सुक्रिय-अदा करू ए-तन्हा राते..
तूने हर दफा साथ निभाया है..
मतलबी जमाने को,
मुझे तूने अपने गोद में बिठा कर दिखाया है।
अपना,पराया सबसे मिलवाया है..
जब साथ छोड़ गए अपने और पराए भी,
तब सिर्फ तूने मुझे संभाला है।
एक दोस्त की तरह तूने मुझे संभलना सिखाया है।
ए-ज़िन्दगी तू बस इतना ही करम कर दे,
तन्हा रातो का साथी मुझे हर जनम कर दे।

-


14 MAY 2021 AT 0:31

जो पाक ना हो वो मोहब्बत कैसी..??
जो कैद रखे वो यार कैसा..??

-


8 JUL 2020 AT 13:54

Paid Content

-


7 JUL 2020 AT 0:58

Paid Content

-


5 JUL 2020 AT 3:31

Paid Content

-


3 JUL 2020 AT 1:24

Paid Content

-


2 JUL 2020 AT 5:21

Paid Content

-


4 JAN 2022 AT 21:48

जमना रूठे तुमसे या मुझसे, पर
तुम्हारी हर बात पर तुम्हे मेरा विश्वास मिलेगा।
तुम रहो भीड़ में या तन्हाई में,
हम क्या बताए अभी ,तुम्हे विश्वास तो नहीं होगा लेकिन ये सच है
तुम्हे हर दफा अपने हाथो में मेरा ही हाथ मिलेगा।
जब तक चलेंगी ज़िन्दगी की सांसे
तुम्हे हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
I LOVE YOU Mr.tiwari ji.
❤️___🤝___❤️

-


4 JAN 2022 AT 21:43

❤️__-मेरा साथ मिलेगा-__❤️
जब तक चलेंगी ज़िन्दगी की सांसे
तुम्हे हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
कभी लड़ाई, कभी झगड़ा,तो
कभी प्यार का छाव मिलेगा।
तुम रखो ना भरोसा थोड़ा तो मुझपर
मेरे तरफ से तुम्हे कभी भी कोई भी ना घाव मिलेगा।
जब तक चलेंगी ज़िन्दगी की सांसे
तुम्हे हमेशा मेरा साथ मिलेगा।
❤️___🤝___❤️

-


29 DEC 2021 AT 16:49

तेरी बातें,तेरी याद,तेरे ख्याल,तेरे ख्वाब,तेरे सपने,सब कुछ तेरा ही तो है
यह सोच कर अक्सर खुश रहने लगे हैं हम,
जी हा तुम्हे खुदा बना बैठे है हम,
अब यह सही है या गलत यह हमें नहीं पता,
हां तुम मेरे हो ये बात अपने सहेलियों को भी बता रखे है हम।

-


Fetching __mishra shmi__ Quotes