पिंजरे में क्यों कैद किए हो
सबसे इसको जुड़ने दो
दिल एक प्यारा पंछी है
ऊँचा ऊँचा उड़ने दो
-
🔱हर हर महादेव🔱
⏩Joined Y.Q. on 28 October2017
⏩🎤_Singer & Composer 🎹
⏭️Musi... read more
इस जहाँ में हम ढूँढने को निकले थे प्यार
लेकिन मिल गए हमको दर्द हज़ार
प्यार के काबिल न समझा इस ज़माने ने हमको
सब कुछ छोड़कर आ गया हूँ
बाबा भोले के दरबार!
-
उनके जैसा कोई नहीं है
सबसे वही निराले हैं
जग के तारणहार जो ठहरे
मेरे बाबा भोले भाले हैं
-
बस कुछ दिन की ही बची
ये ज़िंदगानी है
उसके बाद तुमको
हमारी मौत की ख़बर आनी है
-
लाल जोड़े में मिलोगी जब मुझे तुम
क्या हँसी और खूबसूरत रात होगी
सामने ना कह सकूँगा कुछ तुम्हें मैं
बस इशारों में ही तुमसे बात होगी
मेंहदी का रंग जब चढेगा और गहरा
हर तरफ से प्यार की बरसात होगी
आँख में काजल होंठों पर लाल लाली
चूड़ियाँ भी कंगनों के साथ होगी
हैं प्रतीक्षित नयन कब से ये हमारे
देर से होगी मगर मुलाक़ात होगी-
मैं चाहता हूँ तुम्हें जैसा
तुम मुझे वैसी ही दिखोगी क्या ?
और दिखाती हो मुझे जो
हर तीज-त्यौहार पर
अपने हाथ वाली मेंहदी
उस मेंहदी में कभी
मेरा नाम लिखोगी क्या ?
-
पानी में हम आग लगायेंगे 'शेखर'
पत्थर को इस बार गलाकर देखेंगे
लहरें कितनी ऊँची - ऊँची उठती हैं
हम फिर से पतवार चला कर देखेंगे
-
लिख लूँ मैं उसको,अपने दिल पर
इक नाम सी लड़की
है बला की खूबसूरत
इक आम सी लड़की
-
ये ज़रूरी तो नहीं जिसे हम दिल से चाहें वो हमें मिल ही जाये।
-
जुदा तुमको भला
इस ज़िंदगी से कैसे करेंगे हम
हमारी डायरी में शायरी बन
बस गए हो तुम
-