Mishra Ji Saurabh Shekhar   (©सौरभ मिश्रा 'शेखर')
518 Followers · 178 Following

read more
Joined 28 October 2017


read more
Joined 28 October 2017
16 JUL 2022 AT 23:46

पिंजरे में क्यों कैद किए हो
सबसे इसको जुड़ने दो
दिल एक प्यारा पंछी है
ऊँचा ऊँचा उड़ने दो

-


1 MAY 2022 AT 22:47

इस जहाँ में हम ढूँढने को निकले थे प्यार
लेकिन मिल गए हमको दर्द हज़ार
प्यार के काबिल न समझा इस ज़माने ने हमको
सब कुछ छोड़कर आ गया हूँ
बाबा भोले के दरबार!

-


30 APR 2022 AT 23:33

उनके जैसा कोई नहीं है
सबसे वही निराले हैं
जग के तारणहार जो ठहरे
मेरे बाबा भोले भाले हैं

-


28 APR 2022 AT 1:16

बस कुछ दिन की ही बची
ये ज़िंदगानी है
उसके बाद तुमको
हमारी मौत की ख़बर आनी है

-


24 APR 2022 AT 23:06

लाल जोड़े में मिलोगी जब मुझे तुम
क्या हँसी और खूबसूरत रात होगी
सामने ना कह सकूँगा कुछ तुम्हें मैं
बस इशारों में ही तुमसे बात होगी
मेंहदी का रंग जब चढेगा और गहरा
हर तरफ से प्यार की बरसात होगी
आँख में काजल होंठों पर लाल लाली
चूड़ियाँ भी कंगनों के साथ होगी
हैं प्रतीक्षित नयन कब से ये हमारे
देर से होगी मगर मुलाक़ात होगी

-


1 APR 2022 AT 0:13

मैं चाहता हूँ तुम्हें जैसा
तुम मुझे वैसी ही दिखोगी क्या ?
और दिखाती हो मुझे जो
हर तीज-त्यौहार पर
अपने हाथ वाली मेंहदी
उस मेंहदी में कभी
मेरा नाम लिखोगी क्या ?

-


13 MAR 2022 AT 0:19

पानी में हम आग लगायेंगे 'शेखर'
पत्थर को इस बार गलाकर देखेंगे
लहरें कितनी ऊँची - ऊँची उठती हैं
हम फिर से पतवार चला कर देखेंगे


-


26 FEB 2022 AT 18:46

लिख लूँ मैं उसको,अपने दिल पर
इक नाम सी लड़की
है बला की खूबसूरत
इक आम सी लड़की


-


29 OCT 2017 AT 15:58

ये ज़रूरी तो नहीं जिसे हम दिल से चाहें वो हमें मिल ही जाये।

-


9 JAN 2022 AT 0:21

जुदा तुमको भला
इस ज़िंदगी से कैसे करेंगे हम
हमारी डायरी में शायरी बन
बस गए हो तुम




-


Fetching Mishra Ji Saurabh Shekhar Quotes