उस मोहन मुख गिरधारी की...
धुन बाजे बंसीवारे की...
जग भूले कैसे लीलाएं...
उस बांके कुंज बिहारी की!!-
A girl who lives in fantasy
A pair of eyes who is day dreamer
... read more
कुछ बेसब्री थी, कुछ इंतज़ार था,
बेशक़ उन्हें भी इश्क़ बेशुमार था।।-
In the world of people admiring moon...
I love to gaze stars...
Atleast they don't change on daily basis!!!-
ये जो तुम्हारी हर बात पर
मैं मुस्कुरा देती और कुछ कहती नहीं...
इसका मतलब ये नहीं
की बात मुझे चुभती नहीं और मैं सहती नहीं।
-
उस देवी माँ की मूरत सी
मासूम, बड़ी खूबसूरत सी।
विशाल वृक्ष की छाँ है वो
कोई और नहीं, मेरी माँ है वो।।-
You know when maturity hits you hard?
When it is no more about anger or hurt...
But
Self Realization!!
-
मेरी ज़िंदगी में जलेबी से हो तुम!!
"उलझनें मीठी भी हो सकती हैं " एहसास करा देते हो...-
उनकी नज़रों में कुछ बनने का अब दिल ही नहीं करता...
क्या करें,
मिरा नज़रें भी तो उनकी अब कुछ बदल सी गई हैं!!-
कुछ पाने निकालोगे तो कुछ न कुछ छूटेगा ही...
जो मंज़िल की चाह रखते हैं
उन्हें दोनो कदमों तले ज़मीं नहीं नसीब होती
जो दोनो को ज़मीं मिली
या तो रुक जाओगे
या फ़िर गिर जाओगे...
कोशिश करके देख लो
आखिर कहाँ तक जाओगे।-