Misa Bharti   (Misa Bharti)
185 Followers · 27 Following

read more
Joined 23 May 2021


read more
Joined 23 May 2021
22 HOURS AGO

जब शाम को अधुरे लगे,
तो सवाल ख़्वाब पर नहीं
अपने बीते दिन के
हिसाब पर उठाना,
जवाब कुछ तो मिलेगा।

-


30 APR AT 19:20

मेरे प्रयत्नों का आदर्श,
आलोचनाओं का संघर्ष,
ये तो बस अपने आप से
प्रेम करना जानती है।
अपनी खामियों को छोड़,
ईश्वर से मिले इस रंग-रूप को,
सँवारना और निखारना जानती है।

-


28 APR AT 20:57

appears when you stop dreaming.When you become helpless and give up your will.
Yes, it is true because how worthy you are is not determined by how much effort you are putting in.
Ultimately it is measured by the next steps you take throughout your life.
And that is your real test which changes everything and gives unexpected results.

-


24 APR AT 23:38

a powerful lesson.
The lesson of action, work and renunciation. I faced some big challenges and responsibilities. I dedicated myself completely to my studies, which is my all-time priority. I was able to know my true efforts and stamina to do more and work harder.

Over the past two weeks I have felt strength, fear, inner crying, self-doubt as well as the power of my concentration.
I realized that you cannot control the time limit but you can control your action according to time.And i have done it perfectly.

-


23 APR AT 0:49

ज़िंदगी की कश्ती में उतरना ही जैसे आधे दरिया को पार करना है। हम बहुत ज़ोर लगाते हैं और ज़िंदगी की कश्ती में अमूमन उतर भी जाते हैं मग़र असली ताकत की ज़रूरत हमे बीच दरिया में फसी कश्ती को दिशा देने में पड़ती है। हम अपनी थोड़ी कोशिश से कश्ती हो हवा की दिशा में तो असानी से मोड़ सकते हैं मग़र हमारा दिशा ही अलग हो तो हम सिर्फ़ हवा के थम जाने का इंतजार कर सकते हैं।
इसी तरह हमारा वक़्त भी अच्छा-बुरा होता है। कभी हमे ज़ोर लगानी पड़ती हैं तो कभी बुरे वक़्त के टल जाने का इंतज़ार।
हम सब ने आधी जंग जीत ली है,
अब केवल बची जंग को समझदारी से लड़ना होगा।

-


22 APR AT 22:52

-


20 APR AT 21:57

Don't just wait for your path to be decided, you are already quite prepared to work on it.
So what do you think, let's fly together.

-


12 APR AT 1:05

जज़्बात पिघलते रहे
या मोम सा जलते रहे,
तुम कमज़ोर नहीं ये जान लो
जिस तीली से तुम आज जलाए गये,
उस लौह को बस पहचान लो
तुम बदल सकते हो खेल सारा,
बस एतबार करो अपने होशियारी पर
जितना वक़्त लगे लगने दो ,
बस कायम रहो अपने तैयारी पर।

-


9 APR AT 22:18

"मन के लड़ाई का कोई अंत नहीं"

मैं निहत्था मैदान में खड़ा हूँ, मुझे हथियार का ज्ञान दो ईश्वर
मैं अपने आप से सौ बार लड़ा हूँ, मुझे एक पहचान दो ईश्वर
मैं सोच से आगे बढ़ सकूँ, मैं अपने बलबूते कुछ कर सकूँ,
भर दो इतनी ताक़त मुझमें, बेशक चुनौतियों से लड़ सकूँ।

मैं रुका नहीं हूँ पर आगे बढ़ने से थोड़ा डरता हूँ,
मैं थका नहीं हूँ पर अपने शरीर का फिक्र करता हूँ,
क्योंकि निःशब्द हूँ अपने ही सवालात पर आख़िर,
ये लड़ाई किसकी है और कौन है इसका विजेता?

मैं जानता हूँ मैं बदल जाऊँगा, समय रहते सम्भल जाऊँगा,
पर क्या तब भी ख़त्म होगा मन के भीतर चलता द्वंद्व,
व्यव्स्था में निहित होने फिर से मशक़्क़त होगी, 
और अंत में रह जाएगा सिर्फ़ खालीपन।

-


7 APR AT 0:31

-


Fetching Misa Bharti Quotes