Mirchi RJ Charu   (RJ चारू)
42 Followers · 3 Following

सब लिखा जाता है..बस अपने बारे में नहीं.
Joined 6 March 2018


सब लिखा जाता है..बस अपने बारे में नहीं.
Joined 6 March 2018
21 JUN 2020 AT 18:17

सबक़ अदब आदतें नसीहतें..
यही सब हैं उन की वसीयतें..
यही रखती हैं उन्हें आबाद..
उनके गुज़र जाने के बाद ।

-


26 AUG 2019 AT 23:08

सर पर कर्ज़...और कुछ फ़र्ज़
आँखों में नींदें...और कुछ उम्मीदें
दिमाग में बातें...और कुछ यादें
दिल में प्यार...इंतज़ार
और दर्द...बेहद !

-


1 AUG 2019 AT 19:54

तेरी उस हल्की सी मुस्कान के..
इस ओर सूरज जलता है..
उस छोर चाँद पिघलता है !
बलाएँ टलती हैं..
दुआएं मनती हैं !
प्यास तरसती है..
घटाएं बरसती हैं !
फूल खिल जाते हैं !
उस मुस्कान के सिरों पर..
ज़मीन आसमान मिल जाते हैं !

-


31 DEC 2018 AT 19:15


आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर...
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे.

अहमद फ़राज़



-


7 NOV 2018 AT 21:24

एक धारणा में विश्वास
की देखो करामात...
उजले दिन सी रौशन...
अमावस की ये काली रात...

-


23 SEP 2018 AT 13:55

So blissful it is for a parent to see the child growing...
So painful it is for a child to see the parent ageing...

-


6 SEP 2018 AT 11:14

कभी यूँ भी अपने दिल को बहला लेती हूँ...
पापा के phone से ख़ुद को call लगा लेती हूँ...
कभी उन्हें missed call दे देती हूँ...
उन्हें ऐसे भी याद कर लेती हूँ ...

-


1 AUG 2018 AT 0:11

मैंने तुम से फ़रेब किया
तुम इस वहम में जी लेना
तुम ने मुझ से मोहब्बत की
मैं इस भ्रम में जी लूँगी
तुम ग़लतफ़हमियों में जी लेना
मैं ख़ुशफ़हमियों में जी लूँगी

-


30 JUL 2018 AT 0:41

तुम्हारा आना..
हफ़्ते के बाद इतवार सा I
तुम हो या कोई मुहूर्त..
गुज़रता है हर दिन त्योहार सा I

-


19 JUN 2018 AT 12:10

पिता बच्चो को सब सिखा देते हैं..
सिवाय,उनके बिना जीना कैसे है.
ये पाठ बच्चा खुद ही पढ़ता है..
उनके बताए रस्ते पर आगे बढ़ता है.
यही उनकी परवरिश की परीक्षा है..
उनके महान प्रेम की परम दीक्षा है.

-


Fetching Mirchi RJ Charu Quotes