मैं अपनों के साथ धोखा नहीं करती..
प्यार करती हूं पर भरोसा नहीं करती ..
मेरी मोहब्बत को जो पसंद नहीं करती ..
उसे मैं भी देखा नहीं करती...!!
🔥-
Miraya Jain
(Miraya)
3 Followers · 1 Following
Joined 30 November 2024
26 JAN AT 13:10
19 JAN AT 19:27
कैसे करूं मैं खुद को तेरे काबिल
ए जिंदगी जब मैं आदतें बदलती हूं
तू शर्तें बदल देती है..!!!-
5 JAN AT 2:14
हर लम्हा
खास हो जाता है
जिसमें तेरा
अहसास हो जाता है
तू दूर ना रहा कर
दिल मजबूर हो जाता है
दिन तेरे बिन
कही कटते नहीं
तेरे बैगर जीना
कारावास हो जाता है-
31 DEC 2024 AT 20:21
सब ठीक था
जाने फ़िर क्या हो गई
हवा का झोका आया
बिना मौसम बरसात हो गई
जिंदगी यूं बदली
मेरी पलक झपकते ही
खुशी मे दिन गुजरा
और ग़म भरी रात हो गई !
-
30 DEC 2024 AT 23:22
पाप शरीर नहीं करता
"विचार" करते हैं,
और गंगा "विचारों" को नहीं
"शरीर" को धोती है९
-