mintu chaurasia   (@tumharashahar)
667 Followers · 1.4k Following

read more
Joined 16 March 2019


read more
Joined 16 March 2019
2 FEB 2022 AT 14:40

ऐसा कोई जगह नहीं
जहाँ मैंने तुम्हें ढूँढा नहीं
मेरी तलाश मुझे
शहर से गाँव ले आयी।
@tumharashahar— % &

-


30 JAN 2022 AT 13:38

रिश्ते बनाते-बनाते
कब वो सबसे दूर हो गया
पता ही नही चला
लोग जुड़े लेकिन उस उम्मीद से नहीं
जिनसे मिलना चाहा, जिनसे पता पूछा
हर किसी ने मना कर दिया
अब वो करता भी क्या
इंतजार के सिवाय।— % &

-


28 JAN 2022 AT 13:08

ऐसे मुस्कुराते चेहरे जब उदास होती है तब
वो अपने साथ न जाने कितनों को उदास करती हैं।— % &

-


27 JAN 2022 AT 17:19

रंग भंग
जीवन के संग-संग
उथल-पुथल
जिधर चल उधर-उधर
अहम-अहंकार से दूर
जमीनी स्तर पर उतर
ख्वाब बुन
कर संघर्ष कस कमर-कमर।
@tumharashahar — % &

-


25 JAN 2022 AT 22:10

आवारा मन, आवारा लड़का का कोई शहर नही होता
कुछ धुन, कोई छंद, अल्फ़ाज़ होते है इनके
जिससे कर देते है साजो-श्रृंगार काल्पनिक रूप में स्त्रियो की
साक्षात दर्शन पाते ही हो जाते है मंत्रमुग्ध
साध लेते है चुप्पी और एकटक निहारते रहते हैं।
@tumharashahar — % &

-


17 MAR 2019 AT 9:19

सुना है
तुम आज भी नफरत करती हो मुझसे
कही फिर से इश्क़ का इरादा तो नहीं

-


19 JAN 2022 AT 15:53

कण-कण से बनता जन-मन,
ध्वनि-तरंग गगन,
मिट्टी से बनती मूरत ,
करती सबको मगन,
पीड़ा से मिली किलकारी ,
संघर्ष को फतह कर मिली जिम्मेदारी,
लड़खड़ा कर चलती उम्र में
मिली राख मिट्टी नदी तल में।
@tumharashahar

-


28 NOV 2021 AT 17:43

वो तब भी मुस्कुराता था
और अब भी मुस्कुराता हैं
तुम्हारे जाने से
उसे नुकसान नहीं हुआ
ये बात सिर्फ जमाना जानता हैं
तुम्हें इस बात की खबर हैं या नहीं।
@tumharashahar

-


26 NOV 2021 AT 21:33

मुझे आज़ाद कर दो
बहते धारो से
साँसों से
बंधन से
कलम से
कोरे कागज से
मुझे मिल जाने दो
लाल,दोमट,भूरी,काली मिट्टी में।
@tumharashahar

-


26 NOV 2021 AT 21:13

@tumharashahar

-


Fetching mintu chaurasia Quotes