Minakshi Mishra   (mini writes)
20 Followers · 14 Following

Joined 20 March 2019


Joined 20 March 2019
3 FEB AT 0:46

एक लेखक का दुबारा प्रेम में पड़ना इससे भयावह और कुछ भी नहीं

-


2 DEC 2024 AT 21:52

तेरे दो पल के प्रेम की यही कीमत हम हर दिन चुका रहे हैं
जो अपना बनाने के लिए बेकरार है उसे भी हम ठुकरा रहे हैं।

-


26 NOV 2024 AT 23:47

तस्वीर दिखा कर उसने अपनी होने वाली जीवनसाथी की पूछा मुझसे कैसी है?
'सुन्दर है' ये ना बोल पाई मैं
'ठीक है' कह दिया बस
पहली बार सच ना बोल नहीं पाई
उसकी खूबसूरती की तारीफ ना कर पाई,
उसने मुझे मेंहदी लगाने का वादा जो तोड़ा था।

-


26 JUL 2024 AT 21:33

तुम्हें मिलेगी मेरी खोई कलम की स्याही उन तमाम बचे खुचे पत्रों में, जिन्हें तुमने पढ़ कर फेक दिया, और जवाब लिखने के बजाय उन्हें फाड़ दिया।

-


12 JUN 2024 AT 22:09

कई बार तुम्हें बेवजह ही याद कर खुश हो लिया करते हैं
तुम्हारी यादों का साथ होना
तुम्हारे साथ न होने के दुःख से तो अच्छा है

-


23 FEB 2024 AT 0:55

तुम मेरे अच्छे कर्मों का फल हो
मगर अफसोस.....
मेरे बुरे कर्म कभी तुम्हें मेरा नहीं होने देंगे।

-


19 FEB 2024 AT 21:26

मेरे चिता के साथ ही जलेंगी अब तुम्हारी यादें
क्योंकि जीते जी तुम्हे भुलाना मेरे लिए मुमकिन नहीं

-


31 DEC 2023 AT 8:14

And still there are some wounds waiting to be healed got rotten this year

-


31 DEC 2023 AT 8:11

सब कुछ खोकर
बहुत कुछ आजमाया है
जिंदगी का एक हिस्सा गवाया है
सब कुछ खोकर खुद को पाया है

-


31 JUL 2023 AT 21:55

और इक रोज़ सारी असफलताएं तुम्हारी आखिरी जीत पर मुस्कान बिखेरेंगी।

-


Fetching Minakshi Mishra Quotes