अब जिंदगी के नऐ पन्ने
लिखने चला हूं।
जिसमें हर पन्ने पे
आपका ही नाम लिखा है ।।-
minAksh
(Mr.Ak)
35 Followers · 67 Following
Follow me on instagram @mr.ak_poetry
Joined 6 June 2019
18 JUN 2022 AT 12:11
16 JUN 2021 AT 20:08
वल्लाह ! क्या खूब पाया
है यार मैंने ।
जिसने बातों से ज्यादा
हमारी खामोशी को सुन लिया ।।-
3 MAY 2021 AT 12:44
अब आंसू भी सूख
चूकें इन आंखों के ।
अब बंद भी कर
ऐ खुदा ।।
ये मौत का भयानक मंजर ।।।-
20 APR 2021 AT 15:47
वह एक काल्पनिक पात्र नहीं
हमारे सम्पूर्ण जीवन का सार है ।
जिनके चरणों में आस्था से
शीर्ष झुकाता पूरा संसार है ।
वह एक
पराक्रमी,
पिर्तुभक्त,
वचननिष्ठ,
हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हैं ।
।। जय श्री राम ।।-