पता नही वो कब
मदद के लिए आते है
क्युकी जरूरत के वक्त तो वो
यही कहते है हम कुछ नही कर सकते ।।-
Karte hai koshish kuch nya likhneki,
Smira with true and right..... read more
वो गलती कर के माफी मांग रहे हैं
उसे अपनी गलती का पछतावा नहीं है,
बल्कि उसे डर है की उसका गुनाह साबित ना होजाए।।
-
गणेश विसर्जन।।
बप्पा को आंगन में लानेका आनंद किस को नही होता,
लोग ताम जाम से लेकर आते है ,
लेकिन जब विसर्जन की बारी आती है तो
उन्हें ऐसे किया जाता है जैसे की कुछ है ही नही,
व्यवस्था बनाई है सरकार ने नए विचारों भी है
की हम बाहर नही अपने आंगन में
पानी में विसर्जन करे ,
लेकिन अगली बार विचार बदलना की
बप्पा गणेश बड़े है उनका दिल बड़ा है ,
मूर्ति हम छोटी भी ला सकते है ताकि
उनका आगमन और विसर्जन में कोई
कमी या भूल न रहे जान भी बचे और पर्यावरण भी।।
-
Dost...
जब कोई मेरे अलावा
में कोन हु उस का सरनामा है
वो एक लौता मेरा दोस्त।।-
कोई नही मानेगा तेरी कोशिश तेरी बात
जब तक तू सफल नहीं हो जाता ,
जब तक तू सबूत नहीं बताता।।-
आवाज उठाने की हिम्मत तो होती है ,
लेकिन एक की आवाज
केसे सुनाई देगी ।।-
खुद पर इतना भरोसा रख ,
की कोई कितनी भी कोशिश करे
तुझे बिखरने की,
उतना ही तू निखर कर आए,
जितना तुझे कमजोर समझे
उतना ही तू अटल खड़ा रहे।।-