ख़ामोशी समझने वाले चीखे तक अनसुनी कर दे
बदलतीं भावनाओं की सच्चाई से तब
गहरे से गहरा रिश्ता बे-मोत मारा जाता है-
Being a natu... read more
फिर एक हिस्सा जिंदगी का क़िस्सा बन के रह गया
इल्ज़ाम बस इतना सा- “शिकायतों को शब्द मिल गया”
आँसुओ को गले से निगलने का हुनर मिल गया
आखोंकी झेलम को अंजाना किनारा मिल गया
जज्बातों को इज़हार न करने का सबक़ मिल गया
उनकी महफ़ूज़गी को हमारी खामोशी का सहारा मिल गया
फिर एक हिस्सा जिंदगी का क़िस्सा बन के रह गया-
और फिर एक बार बहुत धीरे-धीरे
उन अनकहे लफ्ज़ो को गला निगल गया
आक्रंद, घूंट पानी और गहरी उच्छ्वासने,
अनकहे जज्बातो को दामन दिया-
"किसी चीज़ की चाह न रहना"
यह ज़िंदगी का एक ऐसा मुकाम है
जहां इंसान या तो बहोत थक गया होता है
या घमंड से भर गया होता हे
घमंड की सिख ज़िंदगीमें तुजे मिली ही नहीं, मिली,
पर, ज़िंदगी के प्रति थोड़ी सी परिपक्वता यकीन दे गयी :
थके हुए को, कभी कोई आशावाद व् सौहार्द, जीने की उम्मीद दे सकता है-
My tendency to express came to end
As your entity, hope you comprehend
I hope you sense the chaos within me
Before my existence fades, setting me free.-
कुछ तो वजह होगी समुंदर जो इतना गुर्रा-या हैं
अशांति समा ने की हद उसने भी पार की होगी
टूटी लहरों से मिल के जो किनारे झाग बनाते थे
उन किनारों ने भी लहरों को अपनी ज़ुर्रत बताई हैं
झाग को छोड़ किनारों ने लहरों को वजह बताई हैं
काफी धैर्य के बाद कुछ लहरें अब तूफान बनी हैं
समाता आया था समंदर अपने अंदर जो मसले
लहरों ने उन मसलो के गहराई की हिमायत की हैं
गरजती हुई लहरों ने समंदर की सिफारिश की हैं
गरजती हुई लहरों ने समंदर की सिफारिश की हैं-
When the eyes go hazy
And nose not but mouth
does to hold the breathe;
When heart goes heavy
And head holds chaos;
Right there in the darkness
Experienced the warmth of wet pillo.-
She: I'm sorry. I again forgot that I'm born to understand.
And, silence prevailed.-
Earning Money is not paramount success;
Earning blessings and prayers are.-
U r the relief to my bloody wound,
U r the peace to my restless mind,
U r the moist to my deepest scar,
U r the sweetness to my life taste,
U r the melody my heart always sings,
U r the sense of breath to my life,
U r indeed the seraph to my perennial paradise.
With love, this valentine.-