इश्क
इश्क बन के हवा मे ऐसे घुल जाना है,
कि उनकी हर एक सास मै समाना है,
ना उन्हे इश्क होने का एहसास होगा,
ना हमे इश्क करने की खता 🤗-
Is also an Art
So be the artist of your own life
And write it ... read more
दोगलापण...
पेहले केहते है किस्मत से कुछ नहीं होता,
मेहनत करो और जब,
मेहनत रंग लाती है तब लोग केहते है,
"किस्मत अच्छी है इसकी"....-
दुरिया...
उनसे एक गलती हुई,
फिर भी वो मेरे साथ थी,
हमसे जब एक गलती हुई,
तब दुरिया बेहिसाब थी...-
पेशवा बाजीराव...
अटक से कटक तक,
जीत हासील कर आया वो,
घर की देहलीज पर आकर,
रीश्तो से हार गया वो...-
सच...
उसकी मोहब्बत मे भी तो,
थोडासा सच होगा,
वरना इतना वक्त कोई,
दिल तोडने मे क्यू बरबाद करता...?-
माफी...
दुनियाभर की फिकर मे,
सपने अधुरे रेह गये काफी,
कभी थोडा वक्त निकाल के,
खुद से भी मांग लो माफी...-
गलत शब्द...
नहीं केहना था,
वो केह गये,
कुछ गलत शब्द,
हमारी दुरिया बढा गये...-
काश...
झगडे के बाद जब भी,
Notification रिंग बजती है,
तब एक ही खयाल आता है,
काश "उन्ही" का मेसेज हो...-
चांद - एक साया...
तुम चांदणी की तारीफ कर देती हो और,
आसमान चमकने लगता है,
चांद को तो युही गुरुर है खुद पर,
वो तो सिर्फ तुम्हारा साया है...-
बदलाव...
जब वो मेरे जिंदगी से,
चली गयी थी, तब,
वो वो नही थी,
जो मेरे जिंदगी मे आयी थी...-