Milind Patil   (BeingMilind)
1 Followers 0 Following

read more
Joined 18 April 2020


read more
Joined 18 April 2020
18 DEC 2020 AT 16:55

इश्क


इश्क बन के हवा मे ऐसे घुल जाना है,
कि उनकी हर एक सास मै समाना है,
ना उन्हे इश्क होने का एहसास होगा,
ना हमे इश्क करने की खता 🤗

-


15 JUN 2020 AT 23:04

दोगलापण...

पेहले केहते है किस्मत से कुछ नहीं होता,
मेहनत करो और जब,
मेहनत रंग लाती है तब लोग केहते है,
"किस्मत अच्छी है इसकी"....

-


9 JUN 2020 AT 17:05

दुरिया...


उनसे एक गलती हुई,
फिर भी वो मेरे साथ थी,
हमसे जब एक गलती हुई,
तब दुरिया बेहिसाब थी...

-


7 JUN 2020 AT 22:42

पेशवा बाजीराव...


अटक से कटक तक,
जीत हासील कर आया वो,
घर की देहलीज पर आकर,
रीश्तो से हार गया वो...

-


4 JUN 2020 AT 23:08

सच...


उसकी मोहब्बत मे भी तो,
थोडासा सच होगा,
वरना इतना वक्त कोई,
दिल तोडने मे क्यू बरबाद करता...?

-


31 MAY 2020 AT 15:38

माफी...


दुनियाभर की फिकर मे,
सपने अधुरे रेह गये काफी,
कभी थोडा वक्त निकाल के,
खुद से भी मांग लो माफी...

-


26 MAY 2020 AT 12:03

गलत शब्द...



नहीं केहना था,
वो केह गये,
कुछ गलत शब्द,
हमारी दुरिया बढा गये...

-


14 MAY 2020 AT 22:58

काश...


झगडे के बाद जब भी,
Notification रिंग बजती है,
तब एक ही खयाल आता है,
काश "उन्ही" का मेसेज हो...

-


9 MAY 2020 AT 19:14

चांद - एक साया...


तुम चांदणी की तारीफ कर देती हो और,
आसमान चमकने लगता है,
चांद को तो युही गुरुर है खुद पर,
वो तो सिर्फ तुम्हारा साया है...

-


8 MAY 2020 AT 23:17

बदलाव...


जब वो मेरे जिंदगी से,
चली गयी थी, तब,
वो वो नही थी,
जो मेरे जिंदगी मे आयी थी...

-


Fetching Milind Patil Quotes