जब जीवन में कोई कठिन समस्या का आगमन हो जाय ,जिसका निवारण सम्भव न हो पा रहा हो तो ,तब उसपर अपना समय और दिमाग व्यर्थ करना छोड़कर हमें अपने जीवन की छोटी मोटी समस्याओं को हल करने में लग जाना चाहिए ,हो सकता है कि इन छोटी समस्याओं के हल में उस समस्या का भी हल छिपा हो या फिर इन समस्याओं को हल करते करते उस समस्या के हल का समय भी आ गया हो, वो कहते हैं न कि जिसका समाधान हमें कठिन लगता है अक्सर अपने समय समय पर उसका समाधान सहज रूप से हो जाता हैं ।क्योकि समय सबका आता है 🙏♥️🙏🙏
मिली-
Mili Sanjay Srivastava
(मिली)
935 Followers · 220 Following
कुम्भ नगरी
Joined 20 April 2019
28 JUN 2022 AT 18:00
26 MAR 2022 AT 18:34
जो दिल में है बोल दो
बहुत वक़्त हुआ बोले
अब तो खामोशी तोड़ दो
हम दोनों नदी के दो किनारे है
बीच कोई राह अब जोड़ दो
जब सफर ए मंजिल नही कोई
सफर को वही छोड़ दो।-
18 JAN 2022 AT 0:13
मुझको आइना दिखा दे कोई
मुझको मुझसे रूबरू करा दे कोई
जिन्दगी की बोझ में भूला हूँ मुस्कुराना
मुझको अब हँसना सिखा दे कोई
शब्द सोये हैं कहंनियां चुप बैठी है
अब हाथों में कलम थमा दे कोई
अब नींद से जगा दे कोई।
-
17 JAN 2022 AT 8:39
मेरे हर सवाल का जवाब था वो
मेरी बातों का हिसाब था वो
मेरा सुकून,दर्द ,नींद और सपने
मेरे लिए पूरी कायनात था वो
पर समझा न वो।-
10 JAN 2022 AT 14:00
मेरे मन के पुराने होते पन्नों पर
यादें तेरी धूमिल पड़ गईं हैं
-