Mili Saha   (mili saha)
313 Followers · 72 Following

Joined 16 July 2020


Joined 16 July 2020
29 APR AT 21:28

जो वक्त़ पर वक्त़ न दे सके ,उस पर वक्त़ बहाना क्यों,
जो जज्बात ही न समझे, उस पर अल्फाज़ लुटाना क्यों,
बात-बात पर बात करने का, लहज़ा बदल जाए जिनका,
उनकी बातों में उलझकर खुद को हरपल उलझाना क्यों।

-


22 APR AT 17:34

सुकून खरीद सकें, तकलीफ़ बेच सकें, है ऐसा तो कोई बाज़ार नहीं,
दौलत खुशी ज़रूर दे सकता है, बन सकता खुशियों का पहरेदार नहीं,

फिर भी न जाने क्यों दौलत की गर्मी दिखाकर उछलते हैं इंसान यहाँ,
बेशक पैसा तो ज़रूरी है जीने के लिए पर इसे बनाओ अहंकार नहीं,

दौलत जेब में अच्छी लगती है दिमाग में आ जाए तो जंग लगा देती है,
फिर ज़िन्दगी ऐसे बेरंग होती, कोई भी रंग लगा लो है असरदार नहीं।

-


1 APR AT 18:58

// इश्क में धड़कन चुराना कोई तुमसे सीखे //

इश्क में धड़कन चुराना कोई तुमसे सीखे
लफ्जों से किसी को अपना बनाना कोई तुमसे सीखे
सदियाँ गुजार दूँ यूँ ही तुम जो सामने बैठे रहो
मोहब्बत तो कई करते हैं कोई इबादत करना तुमसे सीखे।

इंतजार क्या है इज़हार क्या है सब तुमसे ही जाना
तुमसे ही तो सीखा इन आँखों ने पलकों में ख़्वाब सजाना
मोहब्बत में मुलाकातें तो होती है अक्सर ही
पर हर मुलाकात में ज़िंदगी से मिलाना कोई तुमसे सीखे।

बस एक तन्हा सफ़र का मुसाफिर था मैं
जिसकी न कोई मंजिल थी और न था कोई ठिकाना
कहने को तो सभी कह देते जाने पहचाने हैं रास्ते
फर इन अजनबी राहों को अपना बनाना कोई तुमसे सीखे।

जीवन के हर क्षण में खुशी है तुमसे मिलकर जाना
तुमसे ही हर लम्हे को सीखा मैंने गुनगुनाना
ख़्वाब तो कितने होते होंगे मुकम्मल इस जहाँ में
ज़िन्दगी के हर क्षण को मुकम्मल जीना कोई तुमसे सीखे।

ख़त्म होने को ही था जब मेरी ज़िंदगी का उजास
तेरी मोहब्बत का नूर पाकर ही हुआ मुझको ये एहसास
कि अँधेरों का वजूद ठहरता नहीं सदैव ही
दर्द में भी आखिर खुशियों को ढूँढ लाना कोई तुमसे सीखे।

-


14 MAR AT 15:00

दिल ही दिल में मोहब्बत करते हैं, बेइंतेहा उनसे,
और कशमकश ये है, हमें जताना भी नहीं आता।

-


28 FEB AT 21:43

असफलता एक चुनौती है इसे तुम स्वीकार करो,
यूँ हार कर मत बैठो अपने ख़्वाबों को साकार करो,

कदम बढ़ाओ आगे नया प्रयास नई उम्मीद के साथ,
तूफ़ान तो आएंगे ही मज़बूत तुम अपनी पतवार करो,

एक हार से ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती सदैव याद रखना,
मंजिल तक पहुंँचने के लिए तुम कोशिश बार-बार करो।

-


17 FEB AT 15:29

तू कदम आगे तो बढ़ा, मंजिल का रास्ता ज़रूर नज़र आएगा,
कोशिश तेरी सच्ची होगी तो ख़्वाब हक़ीकत में बदल जाएगा,

बस याद रखना खुद पर तेरा विश्वास, कभी न डगमगाने पाए,
तेरा दृढ़ विश्वास ही तुझे, कामयाबी के शिखर तक ले जाएगा।

-


16 FEB AT 14:51

कैसे समझे कौन अपना है कौन पराया
किस से कहें दिल की बात
अपने ही घूम रहे चेहरे पर चेहरा लगाकर
समझते नहीं जज्बात।

एहसासों की कोई कीमत नहींं
विश्वास यहांँ दांव पर लग जाते हैं
अपनों को ही हराने की खातिर
बिछाते हैं शतरंज की बिसात।

जिसे अपनी ज़िंदगी मानकर
हम अपना हाल-ए-दिल सुनाते हैं
वही दिल तोड़ कर दे जाते हैं
जीवनभर के लिए दर्द की सौगात।

प्यार के नाम पर करते हैं दिल्लगी
दिल को खिलौना समझ लेते हैं
दिखावे की मुस्कान चेहरे पर होती है
और पीछे से करते हैं आघात।

बंजर सी होती जा रही है दुनिया
जाने पहचाने भी अनजाने से लगते हैं
समझकर भी समझ ही नहीं आता
कहांँ है सूखा और कहांँ हो रही है बरसात।

-


15 FEB AT 17:04

आए तेरी कोई तो ख़बर
कब से बैठी हूंँ इसी आस में

ठहर गई है जिंदगी इस कदर मेरी
कि हवा के झोंके से भी
ज़िंदगी के पन्ने अब पलटते नहीं।

-


14 FEB AT 10:13

हे! वीणावादिनी
हे! जगजननी माँ शारदे
ज्ञान, बुद्धि, विद्या प्रदायिनी

मिटाकर मन का अंधकार
करो प्रदान ज्ञान का प्रकाश
हे! ज्ञान की देवी माँ हंँस वाहिनी

जीवन का हर सुर ताल तुमसे
कण-कण में समाहित संगीत तुमसे

तू है विश्व संचालिनी माँ
वेद, पुराण, भाषा हर शब्द तुमसे

शत-शत नमन तुम्हें हे! माँ शारदे
हमको ज्ञान बुद्धि विद्या का तू वर दे

हे! ब्रह्माणी तू है साधना तू आराधना
हे! अक्षरा हाथ जोड़ मैं नित करूं वंदना।

-


13 FEB AT 16:07



// आशा //

अंधकार में प्रकाश की एक छोटी सी किरण है आशा,
ज़िंदगी से हारे हुए एक इंसान के लिए जीवन है आशा,
जब सफर में चलते चलते बंद हो जाए सभी रास्ते,
तो उन बंद रास्तों में एक खुला झरोखा है आशा।

-


Fetching Mili Saha Quotes