Mili   (Mili❤️)
505 Followers · 46 Following

read more
Joined 7 July 2019


read more
Joined 7 July 2019
20 SEP AT 0:07

जब से जाना कि मोहब्बत है तुमसे
जाने गुमान की कौन सी बीमारी आ गई
जो कहते थे कि बहुत चाहते हैं तुमको
हमने इकरार क्या किया कि उन्हें भी मक्कारी आ गई

-


18 SEP AT 0:21

बस सहे जाते हैं
कहां किसी को कुछ बता पाते हैं
कुछ ख़ास ही होते हैं जिन्हें कहे जाते हैं
रोया नहीं जाता हर एक के आगे
कोई ही होता है जिसके आगे आंसू बहे जाते हैं
दुख गिने नहीं जाते बस सहे जाते हैं
कुछ ख़ास ही होते हैं जिन्हें कहे जाते हैं

-


17 SEP AT 13:51

अजब कश्मकश है मन हैरान
क्या देख रहे हैं ये खड़े खड़े...

देख समय का चक्र कहें क्या
रहने लगे कुछ डरे डरे...

ना बच्चे अब बच्चे रहे
बुजुर्ग भी अब नहीं रहे बड़े..

दोनों पीढ़ियों के बीच में हम
कैसी मुश्किल में फंसे पड़े...

छोटे बड़े व्यस्त हैं सब
सोशल मीडिया फोन के चक्कर में

बच्चों की जिम्मेदारियों बड़ों की सेवा
बस इन्हीं सबमें हम घिरे पड़े...

बुजुर्गों के पास भी ना वक्त न लाड है अब देने को
हम मझधार में उलझे हैं ना छोटे रहे ना बन पाए बड़े

-


17 SEP AT 11:53

वो पागल कहलाते हैं
एकतरफा होता है प्यार भी अक्सर
करके अपना ही दिल दुखाते हैं...

-


16 SEP AT 19:05

....

-


15 SEP AT 22:35

कुछ कहना हो....
बोलकर... लिखकर...
बस कह देना...
हाथ से वक्त फिसल जाएगा
जाने कब कोई रिश्ता निकल जाएगा,
मन में है ना...बस कह देना...

-


15 SEP AT 0:38

कहीं शब्द मार देते हैं
कहीं खामोशियां जान लेती हैं
आसान कहां कि सबको मिल ही जाए
ये मोहब्बत बड़े इम्तिहान लेती है

-


13 SEP AT 22:40

ज़ख्मों को अपनी आदत ना बनाइए
छोटी सी जिन्दगी है हँस के बिताइए

-


12 SEP AT 21:53

जाने किसकी खोज में हैं
जो क़रीब है उससे अनजान हैं
एक पल का पता नहीं...
फिर भी जाने किस बात का गुमान है
अपनो के लिए ही वक्त नहीं
उनके दर्द की फ़िक्र नहीं...
भावनाशून्य होके फिर भी कहते हम इंसान हैं

-


12 SEP AT 14:58

सबके चेहरों पे
सच्ची मुस्कान रहे...
दिल ना दुखे किसी का मेरी वजह से
जब तक तन में प्राण रहे

-


Fetching Mili Quotes