You know it very well that i can't stay upto late night. Still i am staying up late. For whom? It's for you. But you can't give me your time.
-
Odiya is my mother tongue.
किसी की इंतज़ार में रहने से
अच्छा ये है की उसे भूल जाओ।
क्यूंकी
भुलने की दर्द से
इंतज़ार की दर्द बहत ज्यादा होता हैं।-
लाखों गलतियां माफ कर देना
वाला तो सिर्फ मां बाप है।
एक गलती करने के बाद छोड़ के
जाने वाले तो सिर्फ तुम हो।।-
जिंदगी की इस सफर में
बहत से लोग मिलेंगे जो
आपको जीना सीखा देते
और मरना भी।-
ये कौन सी नसा हैं ?
एक अजीबी सी बैचेनी।
ना मैं कुछ सोच पा रही हूं।
ना कुछ काम कर पा रही हूं।
तू ऐसा क्या जादू किया हैं?
-
उनसे एक दिन बात नहीं हो पाई तो
जैसे लग रहा है कोई साल से हुआ नहीं।-
रात कैसे गुजारा कैसे बताऊं?
तू जो मेरी पास नहीं
कैसे ऐहसास बताऊं?
हर एक सेकंड्स
जैसे एक साल लगता हैं।
तेरी इंतज़ार में
जैसे हजारों साल बिताया में..
एक तू है
जो दिल की जज्बात समझती नहीं..
-
L for life, L for live, L for love. Have you ever wondered how vital are these 4 letters words? life is where there is love, love is where there is life, and life is when you live.
-
Whatever you need is already inside you. Don’t wait for others to light you. You’ve your own matches. Good morning.
-