Mikki Kaur   (Mikki kaur)
562 Followers · 24 Following

ना कोई समझा ना समझेगा मै वो हवा का झोंका हूं जो बस महसूस होगा पर हाथ में आएगा नहीं।
Joined 8 May 2017


ना कोई समझा ना समझेगा मै वो हवा का झोंका हूं जो बस महसूस होगा पर हाथ में आएगा नहीं।
Joined 8 May 2017
6 JAN AT 9:58

यहां कौन किसी से वफ़ा करता है
वक्त आने पर हर रिश्ता बेवफाई करता है।

-


10 AUG 2024 AT 16:19

भूलना या भूलना
और मुश्किल है कितना
किसीको यादों में जिंदगी बिताना।

-


10 AUG 2024 AT 16:17

गर साथ होते तो
तुम भी खुश होते
और हम भी ।

-


8 AUG 2024 AT 19:56

इक अधूरा अफसाना
जिसे मुश्किल है
भूल जाना।

-


8 AUG 2024 AT 18:59

"Life's greatest challenges often stem from the seeds of poor communication, unrealistic expectations, and lack of self-awareness.

-


4 JUL 2024 AT 21:59

तुमसे पहले तुम्हारे आने की
हमें इत्लाह करती हैं।

-


9 OCT 2023 AT 19:08

तन्हा तन्हा है हम तन्हा ये जिंदगी का सफर
साथ बस है ,कुछ तो तेरी यादें ...हमसफर।

-


9 OCT 2023 AT 18:49

शिकायते गले लगा कर रखने से क्या मिलेगा
न तुझे सकून मिलेगा न मुझे मिलेगा ।

-


7 OCT 2023 AT 2:22

दिल को समझना आ गया है
जो चला गया उसे भूलना आ गया है
हां मुझे अब मुस्कुराना आ गया है।

-


7 OCT 2023 AT 2:18

पर ये कमबख्त तो नादान निकला
हो गया उसका जो बेवफा निकला।

-


Fetching Mikki Kaur Quotes