जन्मो से भी परे अपना प्यार रहेगा,
मुझको तेरी रखी का इतनज़र रहेगा,
सुनी कलाई मेरी तेरी यादों मैं तरसे गी आंखों से दुआ तेरे लिए मोतिया बन बरसेगी!
कोई बात नहीं जो दूरी आ गयी,
तेरे हाथों से लिखा ख़त मेरे मन को भा गई!
तू हमेशा खुश रहना कभी अपनी मुस्कान न खोना,
दुनिया के सभी भाइयों का यही है कहना मेरी बहना हमेशा खुश रहना!-
*उन्हीं के दिलों में खिलते हैं,*
*जो अपनों से*
*अपनों की तरह मिलते ह... read more
कुछ लोग ढूंढ़ने से नहीं मिलते किस्मत से मिलते हैं,
और जो किस्मत से मिलता हैं वो ख़ास होता हैं!-
नफ़रत की आग मै हर बार जलना जरुरी नहीं होता,
नफ़रत की आग मै हर बार जलना जरुरी नहीं होता,
दिल मैं बस प्यार होना चाहिए,
हर बार मिलना जरूरी नहीं होता!!
-
जिस मोड़ पर हमारी तुमसे मुलकात हुई उस मोड़ से मेरी मैं ज़िंदगी मैं खुशियों की बरसात हुई!!
-
नफ़रत की आग मै हर बार जलना जरुरी नहीं होता,
नफ़रत की आग मै हर बार जलना जरुरी नहीं होता,
दिल मैं बस प्यार होना चाहिए,
दिल मैं बस प्यार होना चाहिए,
हर बार मिलना जरूरी नहीं होता!!
-
मन भरा हैं मेरा तेरी तारीफों के लिए मगर मै सब्द कहाँ से लाऊँ,
तुमको हर बुरी नज़र से बचाना है मुझको बताओं ना मैं काला टीका कब लगाऊँ!!-
मुश्किल वक़्त मैं अपनों का पता चलता है,
अच्छे वक़्त मैं दुश्मनों का पता चलता है!!
-
दूसरे से जीतने से बस खुशी मिलती है,
पर खुद से जीतने से सुकून मिलता हैं!!
-
एक खुश चहरे के पीछे भी दर्द होसकता है:
मैं हारता भी हु,
मैं बिखरता भी हु,
मैं टूटता भी हु,
दिल टूटने पर रूठता भी हु,
पर ये सब एक मुस्कान के पीछे छुपाता भी हु!!
-