mєrí díαrч  
12 Followers · 8 Following

Joined 28 March 2019


Joined 28 March 2019
31 AUG 2020 AT 16:08

मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नहीं,,
वो मुझे चाहे या मिल जाए,,
ये जरूरी तो नहीं...
ये कुछ कम है कि बसी है ,,मेरी सांसों में वो,,
सामने हो मेरी आंखो के ,,जरूरी तो नहीं ।।

-


31 AUG 2020 AT 8:32

तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।

-


23 JUN 2020 AT 19:30

तेरा जिन्दगी में आना इत्तफाक हो तो हो,
पर तुझे यूं जिंदगी बनाना इत्तफाक नहीं
दुआ कहूं,अर्जी कहूं या ख्वाहिश कहूं इसे,,
रब्ब सांसे उतनी दे जितना साथ तुम्हारा दे।।।
गहरी हो जाती है हर दफा मुहब्बत मेरी
एक अरमां ,मेरे दिल में,दबी हुई है अब तक ,,
दो लफ्ज़ उनके लब पे,रुकी हुई है अब तक
ना मेरे अरमां पूरे हुऐ अब तक.......
ना उनके लफ्ज़ खुले है अब तक...…❤️

-


7 JUN 2020 AT 10:24

मिस यू....

तुम पर ही खत्म ये सारी चाहत होगी
फिर ना किसी और पर ये इनायत होगी

कुछ इस तरह से करेंगे याद तुझे
ना जमाने को शिकवा ,ना तुम्हे शिकायत होगी
💞💞

-


20 MAY 2020 AT 9:20

कभी सोचा है .....
हमारे रिश्ते का नाम क्या है...??
दोस्ती, मोहब्बत,जरूरत,इश्क़,
ख्वाइश,जुनून
या वो रिश्ता....
जो आंसमा का जमीं से है
हकीकत का ख़्वाब से है
दिन का रात से है
ये कभी एक दूसरे से मिल नहीं पाते,
लेकिन एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते
हां...
ऐसा ही कुछ रिश्ता है

💞❤️💞
मेरा तुमसे ,,
हां सिर्फ,,मेरा _तुमसे है
दिल का,,दिल से,,दिल में❤️❤️

-


12 MAY 2020 AT 23:25

सांसें तो रोक लूं अपनी
ये तो मेरे वश में है...
यादें कैसे रोंकूं तेरी
तू तो मेरी नस नस में है❤️❤️

-


7 MAY 2020 AT 19:24

Dil se......❤️
कोई हमारी तरह चाहै तुझे..
तो बताना
कोई हमारी तरह सताए
तुझे ..
तो बताना
मोहब्बत तो कर लेगा
कोई भी तुझसे..
कोई हमारी तरह निभाए
तो बताना.….❤️

-


29 APR 2020 AT 11:04

सुना है वो जाते हुए कह गए
कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे,, ख्वाबों में आयेंगे,,
कोई कह दे उनसे कि.....
वो वादा कर ले,,हम जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे!!

-


29 APR 2020 AT 10:52

मत इंतजार कराओ हमें इतना
कि वक़्त के फैसले पे,
अफसोस हो जाए
क्या पता कल तुम लौट के आओ
और हम हमेशा के लिए,
ख़ामोश हो जाए!!

-


29 APR 2020 AT 10:39

पाने से खोने का मजा ओर है
बंद आंखों में रोने का मजा ओर है,
आंसू बने लफ्ज़ और
लफ्ज़ ग़ज़ल,,
और इस ग़ज़ल में .....
तेरे होने का मजा ओर है!!!

-


Fetching mєrí díαrч Quotes