मेरी मोहब्बत है वो कोई मजबूरी तो नहीं,,
वो मुझे चाहे या मिल जाए,,
ये जरूरी तो नहीं...
ये कुछ कम है कि बसी है ,,मेरी सांसों में वो,,
सामने हो मेरी आंखो के ,,जरूरी तो नहीं ।।-
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे।-
तेरा जिन्दगी में आना इत्तफाक हो तो हो,
पर तुझे यूं जिंदगी बनाना इत्तफाक नहीं
दुआ कहूं,अर्जी कहूं या ख्वाहिश कहूं इसे,,
रब्ब सांसे उतनी दे जितना साथ तुम्हारा दे।।।
गहरी हो जाती है हर दफा मुहब्बत मेरी
एक अरमां ,मेरे दिल में,दबी हुई है अब तक ,,
दो लफ्ज़ उनके लब पे,रुकी हुई है अब तक
ना मेरे अरमां पूरे हुऐ अब तक.......
ना उनके लफ्ज़ खुले है अब तक...…❤️
-
मिस यू....
तुम पर ही खत्म ये सारी चाहत होगी
फिर ना किसी और पर ये इनायत होगी
कुछ इस तरह से करेंगे याद तुझे
ना जमाने को शिकवा ,ना तुम्हे शिकायत होगी
💞💞-
कभी सोचा है .....
हमारे रिश्ते का नाम क्या है...??
दोस्ती, मोहब्बत,जरूरत,इश्क़,
ख्वाइश,जुनून
या वो रिश्ता....
जो आंसमा का जमीं से है
हकीकत का ख़्वाब से है
दिन का रात से है
ये कभी एक दूसरे से मिल नहीं पाते,
लेकिन एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते
हां...
ऐसा ही कुछ रिश्ता है
💞❤️💞
मेरा तुमसे ,,
हां सिर्फ,,मेरा _तुमसे है
दिल का,,दिल से,,दिल में❤️❤️-
सांसें तो रोक लूं अपनी
ये तो मेरे वश में है...
यादें कैसे रोंकूं तेरी
तू तो मेरी नस नस में है❤️❤️
-
Dil se......❤️
कोई हमारी तरह चाहै तुझे..
तो बताना
कोई हमारी तरह सताए
तुझे ..
तो बताना
मोहब्बत तो कर लेगा
कोई भी तुझसे..
कोई हमारी तरह निभाए
तो बताना.….❤️
-
सुना है वो जाते हुए कह गए
कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे,, ख्वाबों में आयेंगे,,
कोई कह दे उनसे कि.....
वो वादा कर ले,,हम जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे!!-
मत इंतजार कराओ हमें इतना
कि वक़्त के फैसले पे,
अफसोस हो जाए
क्या पता कल तुम लौट के आओ
और हम हमेशा के लिए,
ख़ामोश हो जाए!!-
पाने से खोने का मजा ओर है
बंद आंखों में रोने का मजा ओर है,
आंसू बने लफ्ज़ और
लफ्ज़ ग़ज़ल,,
और इस ग़ज़ल में .....
तेरे होने का मजा ओर है!!!-