छोड़कर एसी और कूलर, पीपल की छांव चलते हैं ,
शहर से जी भर गया, चलो अब गांव चलते हैं।-
9454112132 📲whatsapp
#MOM_fïrst_kiss 23_May😍😍
👉SiNgLe
#Maa_da_ladla😍... read more
पागल हो जाने के भी अपने फायदे हैं,
लोग पत्थर उठा लेंगे मगर ऊँगली नहीं उठाएँगे..!!-
लो ख़रीद लो अब इससे कीमती कुछ भी नही है मेरे पास,
जिसमे रखा था गुलाब हम वो किताब बेचने आए है..!!-
ज़रा ज़रा सी शिकायत पे रूठ जाते हैं,
नया नया है अभी शौक़ दिलरुबाई का..!!-
रास्ते कहां ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफ़र में,
मंज़िल तो वहां है जहां ख्वाहिशें थम जाएं..!!-
"शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता जहाँ ख़ुदा नहीं..!!"-
काश 🎅खुदा ने 👉👮मुझे 📖किताब बनाया होता...
.
.
.
👉👸वो 📚पढ़ते 📚पढ़ते सो जाती 👉👮मुझे सीने से लगाकर...!!
😘😘😘😘😘😘-
चर्चा ए खास हो तो किस्से भी जरूर होते है,
उंगलियां उन्ही पे उठती है जो मशहूर होते हैं..|!!-
बड़ी तफ़सील से रपट लिखवाई उसने मेरी गुमशुदगी की,
.
मैं कतरा-कतरा बरामद हुआ उसकी ही आँखों के कैदखाने से.....¡!¡-
कोन कैसा है,
ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र..
हम कैसे है,
ये कभी भूल कर भी नही सोचा..!!-