Mickey  
4 Followers · 3 Following

Joined 17 May 2019


Joined 17 May 2019
12 NOV 2021 AT 21:05

कितना अच्छा और प्यारा लगता है, न जब कोई क्षण भर के लिए सुनता है, आपको......

गलती पर प्यार से समझाता है, आपको....

गुस्सा हो तो बहुत प्यार से मनाता है,आपको.....
कितना अच्छा लगता है,न जब कोई होता है अपना और सिर्फ अपना!.....

-


3 JUN 2021 AT 13:10

कैसा दौर ये चल रहा...
बहुत कुछ इन आँखों में खल रहा....
कई हार गई तकदीरे है,कई बिछड़ गए अपने है,
कुछ टूट गये सपने है,
इतना सब कुछ जो बुरा हुआ,बता न खुदा कोनसा हमसे गुना हुआ-...
जो न कोई दुआ तूने कबूली है....
हर राह पर हौसले की वाज़ी मांगी है ,
तू भूल क्यों जाता है इस दिल को बस तेरा ही तो सहारा है...,
होंठों पर मुस्कान है ,दिल में आश है
" वक़्त ही तो है,ये भी गुजर जायेगा "
देर से ही सही दूर ही क्यों नही फिर एक नयी सुबह आएगी सबके होंठो पर बड़ी मुस्कान लाएगी.....

-


29 MAR 2021 AT 8:51

खुशियों से हो न कोई दूरी ,
हो हर ख्वाहिश आपकी पूरी,
रंगो से भरा हो जीवन आपका,
न हो किसी से कोई गिला शिकवा,
न हो कोई दूर,न हो कोई मजबूर,
मिले सब हस्ते मुस्कुराते,
खुशियाँ मनाओ युही हर दम मुस्कराओ आप,
रंगों में सभी के युही रंग जाओ आप......

"होली पर्व की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये"

-


14 DEC 2020 AT 11:26

सबरने की उसे कहा फुरसत होती है ....
माँ फिर भी बहुत खूबसूरत होती है ....
अपनों का वो ,आईना होती है...
खुशियों का खजाना होती है....

जीवन की शिक्षक होती है....
वो माँ ही है ,जो कुछ होने पर अकेले रोती है....

अनमोल होते है,वो मोती जो फ़िक्र में माँ की आँखों से निकलते है ....

यु तो तू, सिखा देती है ,अकेले भी गिर कर संभलना....
लेकिन,
तुझसे ही तो में खुद को जानती हू ..
तू साथ है ,में खुद को खुशनसीब और अपने जीवन को मुक्कम्मल मानती हु ....

में तुझे जानती हु ,तुझे ही अपना खुदा मानती हु....

-


20 NOV 2020 AT 13:10

बहुत ख़ास है, तू ....

मेरे दिल के बहुत पास है, तू .....

औरो के लिए राज़ है, तू ......

मेरे लिए मेरा ताज है, तू .....

औरो का ख्वाब है, तू ....

मुझे रब का दिया बेहद खूबसूरत उपहार है ,तू......

-


20 NOV 2020 AT 13:08

Itni khubi to nahi ki kisi k dil Jeet sake ....
lekin, rishte "dosti"ho ya "dusmani"
Aise nibhayege,
ki tum bhul na paoge....

-


20 NOV 2020 AT 13:05

Yaad Aati Hai Yaadon Mein Jeete Hain .......
Hum Aashiq Nahin Janab ,,
Yaaron Ki Yaari me jeete hai.......

-


13 OCT 2020 AT 20:56

मिले थे ,एक अजनबी बन कर ,और आज दोस्त के दिल की धड़कन हो...... "तुम"

-


13 OCT 2020 AT 20:51

वो भी एक अलग ही एहसास होगा ....
जब कोई आपके दिल के बहुत पास होगा....

-


13 OCT 2020 AT 20:43

सूरत पर मरने वाले,
वो क्या जाने दिल की खूबसूरती क्या होती है!

-


Fetching Mickey Quotes