जब सही पछताओगे
तब अनकही हर बात समझ जाओगे
तुम लौटकर आना चाहोगे हमारे पास
मगर चाहकर भी वापस न आ पाओगे-
When #YQ Came In Life, I Could Recognized Myself, It Made ... read more
ये दिल चाहता है, तुझको देखना
और बस तुझको ही देखते जाना
चाहूँ मैं दरिया-ए-इश्क़ में उतरना,
बहना और बस बहते चले जाना।-
दरमियां हमारे
प्यार दोनों को ही जताना न आया
हो सकते थे एक-दूजे के 'हम-तुम'
मगर साथ जीने का बहाना न आया-
तुझ बिन कुछ अच्छा कहाँ लगता है
तेरे साथ अच्छा सारा जहाँ लगता है
जिसके बिना मुनासिब न हो ज़िंदगी
तू इस दिल को वो हमनवां लगता है-
मेरे सेलफ़ोन की रिंगटोन बदलकर अब,
'पहला नशा, पहला ख़ुमार' हो गई थी।
मैं हर पल बस उसको ही सोचता रहता,
अब वो मेरी बातों में शुमार हो गई थी।
हर घड़ी, हर पल बस वही दिखाई देती,
मैं प्यासा,वो रिमझिम फ़ुहार हो गई थी।
उसके बिना कुछ दिखाई न देता मुझको,
अब वो मेरे दिल का बुख़ार हो गई थी।
मैं सोचता, कुछ और सोचूँ उसके सिवा,
पर वो मोटे सूद वाला उधार हो गई थी।
हर तरफ़ उसका ही अक़्स नज़र आता,
अब वो नादां,दिल की पुकार हो गई थी।
सोचता कि उसके साथ ज़िन्दगी गुज़ार दूँ,
उसके बिना ये साँसें भी दुश्वार हो गई थी।
नहीं पता कि मैं क्या था, उसकी ख़ातिर,
पर मेरे लिए वो 'सारा संसार' हो गई थी।-
हर किसी को बताई नहीं जाती
सोचते रहते हैं, नींद नहीं आती
कुछ रातें ऐसी होती हैं-
तुम हमेशा
आएंगी मुश्क़िलें बहुत, मगर तुम न थकना
अच्छा होता है बिन फल इच्छा कर्म करना
बस इसलिए चाहिए अच्छे से बेहतर करना
-
जो चाहकर भी भर न सके
तूने भुला दिया, भुलाना तुझको भी आसान होता
मगर तेरी दीवानगी में हम इतना भी कर न सके-