जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे,
तुम्हारें लिए प्रतिस्पर्धा में जीतना हमेशा
असंभव ही बना रहेगा...-
कूछ नया सीखने के लिए,
यह स्वीकार करना जरूरी है कि,
हर व्यक्ति किसी न किसी बात में हमसे बेहतर होता है !!-
એક સ્ત્રી ને તમારી સામે સ્ત્રી હોવાનો ભય ના લાગે
એ જ પુરુષ નુ
સાચુ ચરિત્ર...!!!-
जब आये हो निभाने को, किरदार ज़मीं पर,
कुछ करो ऐसा कि निशां छूट जाएँ यहीं पर...✍️-
कठिन परिश्रम सफलता की
प्रथम आवश्यकता है,
और धैर्य दूसरी...✍️-
"त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं,
क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है।"
-
सलाह हारे हुए की
तजुर्बा जीते हुए का
दिमाग खुद का
हमे जिन्दगी में कभी हारने नही देते ।-
निष्ठा,नित्य सवेरे कुछ नया सीखने का,
जज्बा,नित्य सवेरे कुछ नया करने का,
हौसला,नित्य सवेरे हर कठिनाइयों से लड़ने का,
प्रार्थना, नित्य सवेरे सबको खुशियो के आगमन का ।।-
परिवर्तन से डरे नहीं जीवन मैं,
हर परिवर्तन का बुरा परिणाम नहीं होता ।-
कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नही मन चाहिए,
साधन सभी जुट जायेंगे,संकल्प का धन चाहिए ।।-