कठिनाई आने पर
इंसान अकेला हो जाता है
पर कठिनाई आने पर ही
अकेला इंसान मजबूत होना सीख जाता है |-
"फिर से प्रयास करने से मत घबराना
क्योंकि इस बार शुरूआत शून्य से नहीं
अनुभव से होगी।"
🙏🙏
#अक्टूबर #नयी_शुरुआत
-
ये हर रात किसी न किसी पत्रिका का पीडीएफ मैं ग्रुप में भेज रहा हूं वो कैसा लग रहा आपको ??? मेरा ये मानना है जिसे पढ़ना होगा पढ़ेगा ही रात के समय इस बहाने दूर दराज के लेखक साहित्यकार कवि है उनका की प्रचार हो जाये आप भी उनसे जुड़ जाए
-
तुम गांव रोड वाले ओव्हर बृज से परेशानी है तो अपने नाम और फोटो के साथ अपने विचार भेजे । और महिला दिवस को लेकर कोई प्रेरणा दायक स्टोरी भी सादर आमंत्रित है कृपया 10 मार्च से पहले भेजे।
-
दो हजार बाइस बस आने को है बस कैलेंडर बदल रहा.... देखते है इस बाइस में आपक़ी हमारी जिंदगी की बाइसिकल फटफटी में बदलती है य फोर व्हीलर में बस उम्मीदों पर सब जिंदा है।
-
40 साल सिर्फ हार
अवहेलना, तिरस्कार और उपहास
लेकिन कोई संघर्ष, अलगाव या विभाजनकारी राजनीति नहीं
सिर्फ हार नहीं मानने
कदम मिलाकर चलने
सतत बढ़ते रहने का संकल्प
बाकी
सबकुछ लुटाकर ही सबकुछ दिलाने
बुलाता रहा प्राण भगवा हमारा
गगन में लहरता है भगवा हमारा-