MH Khan   (✍ⓂH डायरी✨)
724 Followers · 298 Following

read more
Joined 16 June 2019


read more
Joined 16 June 2019
22 JAN AT 8:09

हर रात जब तुम सोने जाओ तो सोचो,
तुम्हारी कोई नमाज़ छूटी तो नहीं?
क्योंकि सबसे पहला हिसाब नमाज़ का होगा

तुम बस अपने रब पर यकीन रखो वो कहां से देगा, केसे देगा, यह सोचना तुम्हारा काम नहीं...

-


15 JAN AT 8:15

नमाज़ को अपना हिस्सा बना लो क्योंकि नमाज़ तुम्हारे गमों को रब तक पहुंचाने का सबसे खूबसूरत जरिया है।
🤲🤲
मेरा रब कहता है कि तू बस सब्र रख, तुझे में वो दूँगा जो तूने सोचा भी नहीं होगा ..

-


11 JAN AT 9:09

लोगों को नसीहत जरूर करो लेकिन किसी की जासूसी ना करो ये याद रखना अल्लाह की बारगाह में आपको अपने आमाल का हिसाब देना होगा दूसरों का नहीं....

आमीन उन दिलों को सुकून दे मौला
जिनका हाल तेरे सिवा कोई नहीं जानता...

-


10 OCT 2024 AT 20:07

अपनों की हरकत....

दम घुटने लगा है हरकतों से,
खुलकर रो भी नहीं सकते,
और दर्द इतना किसी से
कुछ कह भी नहीं सकते !

-


12 AUG 2024 AT 8:53

थोड़ी हिम्मत रख....
थोड़ी हिम्मत रख अपनी बात रख कोड़ न सुने तो ऊँची अपनी आवाज़ रख ये खुदगर्जी की दुनिया है सबको अपनी पड़ी है तेरा कोई नहीं रखेगा तू खुद अपना ख्याल रख..!!

-


8 AUG 2024 AT 13:53

कितनी ख्वाहिशें, कितने ख्वाब सजाये बैठे हैं,
हम तुम्हारे साथ एक शाम की आस लगाये बैठे हैं,

-


8 AUG 2024 AT 13:50

कितनी ख्वाहिशें, कितने ख्वाब सजाये बैठे हैं, हम तुम्हारे साथ एक शाम की आस लगाये बैठे हैं, तुम आना और जरा... जल्दी से आना, तुम्हारे इन्तेजार में हम... पलकें बिछाये बैठे हैं।।

-


12 FEB 2024 AT 23:46

वक्त रहते कद्र कर लीजिए हमारी
हम जैसा कोई फिर नही मिलेगा,

कि वक्त रहते कद्र कर लो हमारी
हम जैसा पागल फिर मिलेगा नहीं,

अगर इस बार भी तुमने इसे जाने दिया
तो फिर ऐसा चेहरा कभी मिलेगा....!!
😍
Appreciate us in time
U will never find anyone like us again.
that you will respect us in time
U will never find someone as crazy as us again.

If this time too you let it go
Will you ever find a face like this again...!!

-


10 FEB 2024 AT 0:05

अब दौर ए आजमाइश है अब इत्तेहाद की जुस्तजू कर लो,
इबरत दे रहा है हर नया हादसा तुम अपनी सफे दुरूस्त कर लो,

😞
कमी गाह बाजी ए दौरा दिखा दे
जो होना है कल आज इनको बता दे,
छते पाट ले ताकि बारां से पहले
सफ़ीना बना रखे तूफान से पहले,

-


3 JAN 2024 AT 9:15


दिल ये कहता है कि तेरे बाद कोई तुझसे ना हो..2
क्योंकि मैं तुम्हें आखिरी तहरीर बना के रखूंगा..!!


The heart says that no one should be like you after you..2

Because I will keep you
as my last note..!!

-


Fetching MH Khan Quotes