किसी भी बेटे की कमाई इतनी कम नही हो सकती कि वो अपनी मां से ये भी ना पूछ सके,"मां किसी चीज की जरूरत तो नहीं.... "
-
Nor the vocabulary is so vast,
But hoping to be a better wr... read more
शब्द शब्द की महिमा न्यारी,
मिलकर सब ये भाव बनाएं।
पत्ता पत्ता पेड़ बनें ज्यों,
वैसे ही ये बात बढ़ाएं।
शब्द शब्द कर कोई मन में उतरे,
हर शब्द में एक भाव छुपा है।
शब्द शब्द कर कोई मन से उतरे,
हर शब्द में एक अर्थ नया है।
शब्द शब्द की महिमा न्यारी,
मिलकर सब ये भाव बनाएं।
पत्ता पत्ता पेड़ बनें ज्यों,
वैसे ही ये बात बढ़ाएं।-
Life condenses into fleeting frames,
Memories are crafted and time escapes.
A handful of moments shape our fate,
And infuse our lives with a new state.-
As I give you these candies bright,
Coated in colors, sweet and light,
May your life be filled with hues of delight,
Just like these sweets, shining so bright.
May every moment be sugar-coated with glee,
And your heart be filled with joy, wild and free.
Just as these candies bring a smile to your face,
May happiness and bliss fill every single place.
May these colorful treats be a symbol of love,
And may your life be blessed from above.-
इतने बहुत-से वसंत का
क्या होगा
मेरे पास एक फूल है|
इन रोज़-रोज़ के तमाम सुखों का
क्या होगा
मेरे पास एक भूल है|
सदा की अछूती और टटकी और मनहरण
पैताने बैठा है जिसके जीवन
सिराहने बैठा है जिसके मरण!-
If Werner Heisenberg had been influenced by Albert Einstein, he would surely have placed time in the canonical conjugate pair of promises.
-
क्ष्रणभंगुर सा अस्तित्व तेरा,
क्ष्रणभंगुर सी काया
क्षणभंगुर सा जग सारा,
क्षणभंगुर इसकी माया
क्षणभंगुर सी हार तेरी,
क्षणभंगुर ही जीत
होता अंत हर दौर का,
अनंत बस गहरी प्रीत
✨✨✨
-
उखाड़ फेंकने है सब बूंटे हर किसी दूसरे के आंगन से लिए,
मेरे मन की बगिया खुद ही से की उम्मीदों से महकनी चाहिए-
क्यों न दरवाजे की उस दरार से रोशनी की किरण ही आने दी जाए
पूरा दरवाजा खुलेगा तो कुछ देर बाद ही धूप चुभने लगेगी तन को-