प्रेम से बोलो
राधे-राधे— % &-
हे कृष्ण, हे गोपाल.. हे नंदलाला
मेरा मन जपता रहे हर क्षण
तेरे ह... read more
सुनो कान्हा...
कई जन्मों से मैंने
यही एक बात सीखी है
तेरी भक्ति के बिना
मेरी ये जिन्दगी फीकी है...
मुझे मालूम है तू हर क्षण
मेरे आस-पास है
तेरे होने से ही मेरे जीवन में
मिश्री सी मिठास है...
मुझे अपने श्री चरणों में
बिठाए रखना
भक्ति की इस नदिया में
मुझे यूँ ही डुबाए रखना
मेरे कान्हा मुझे सदा
अपनी ही बनाए रखना..!-
उसका पता विचित्र है
जैसे वो परिहास करे..
जहाँ कहीं देखूँ उसको
कण-कण में वही वास करे..
ह्रदय-ह्रदय बसा है वो
जाने कितने नाम धरे..
हर श्वास हर धड़कन में वो
मन से जो विश्वास करे..
फिर भी जाऊँ दर्शन पाऊँ
लिए नैंनो में आस धरे..
श्याम सलोना सुन्दर वो मेरा
वृंदावन में निवास करे...-
सुनो कान्हा...
कई जन्मों से मैंने
यही एक बात सीखी है
तेरी भक्ति के बिना
मेरी ये जिन्दगी फीकी है...-
हमें है दुनिया की
लाखों खुशियों से प्यारा
मोहन एक साथ तुम्हारा...-
कोई मिला ही नहीं हमसे "हमारा" बनकर
बस तुम चलना मेरे साथ "कान्हा"
मेरा सहारा बनकर...😊-
तुमसे बेहद प्यार किया
कहाँ सोचा अंजाम क्या होगा ?
🙏💕💕💕💕💕💕🙏
बस कोई तेरा दीवाना कह दे
यही तो भक्ति का ईनाम होगा...-