मेरो कान्हा   (Shi_प्रा3)
137 Followers · 16 Following

read more
Joined 22 January 2020


read more
Joined 22 January 2020
31 JAN 2022 AT 13:29

प्रेम से बोलो
राधे-राधे— % &

-



सुनो कान्हा...
कई जन्मों से मैंने
यही एक बात सीखी है
तेरी भक्ति के बिना
मेरी ये जिन्दगी फीकी है...

मुझे मालूम है तू हर क्षण
मेरे आस-पास है
तेरे होने से ही मेरे जीवन में
मिश्री सी मिठास है...
मुझे अपने श्री चरणों में
बिठाए रखना

भक्ति की इस नदिया में
मुझे यूँ ही डुबाए रखना
मेरे कान्हा मुझे सदा
अपनी ही बनाए रखना..!

-



कृष्णमय हो जाना
कृष्ण रंग में रंग जाना
राधे राधे 🙏🌹🙏

-


16 FEB 2020 AT 19:01

उसका पता विचित्र है
जैसे वो परिहास करे..
जहाँ कहीं देखूँ उसको
कण-कण में वही वास करे..
ह्रदय-ह्रदय बसा है वो
जाने कितने नाम धरे..
हर श्वास हर धड़कन में वो
मन से जो विश्वास करे..
फिर भी जाऊँ दर्शन पाऊँ
लिए नैंनो में आस धरे..
श्याम सलोना सुन्दर वो मेरा
वृंदावन में निवास करे...

-



सुनो कान्हा...
कई जन्मों से मैंने
यही एक बात सीखी है
तेरी भक्ति के बिना
मेरी ये जिन्दगी फीकी है...

-



🙏🌹🌹🌹🙏

-


23 OCT 2020 AT 17:58

हमें है दुनिया की
लाखों खुशियों से प्यारा
मोहन एक साथ तुम्हारा...

-


21 OCT 2020 AT 18:24

कोई मिला ही नहीं हमसे "हमारा" बनकर
बस तुम चलना मेरे साथ "कान्हा"
मेरा सहारा बनकर...😊

-


20 OCT 2020 AT 15:57

तुमसे बेहद प्यार किया
कहाँ सोचा अंजाम क्या होगा ?
🙏💕💕💕💕💕💕🙏
बस कोई तेरा दीवाना कह दे
यही तो भक्ति का ईनाम होगा...

-


19 OCT 2020 AT 14:56

तन्हा नहीं हूँ मैं
कान्हा बसते हैं मुझमें...

-


Fetching मेरो कान्हा Quotes