मेरी प्रतीक्षा  
4 Followers · 4 Following

हँस के फ़रमाते हैं वो देख के हालत मेरी
क्या तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी
Joined 27 February 2020


हँस के फ़रमाते हैं वो देख के हालत मेरी
क्या तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी
Joined 27 February 2020

प्रतीक्षा का विष और कितना पियेंगे
बिना प्राण के देह कैसे जियेंगे— % &

-



तुझसे अच्छा तो तेरा ख्याल है
ना आने से डरता है
ना जाने की जिद करता है

-



यारों एक बात बताओ
ज़िंदगी ख़्वाब क्यूँ दिखाती है
......
सोचता हूँ कि उस की याद आख़िर
अब किसे रात भर जगाती है
...
क्या सितम है कि अब तिरी सूरत
ग़ौर करने पे याद आती है

-



हालत-ए-हाल के सबब हालत-ए-हाल ही गई
शौक़ में कुछ नहीं गया , शौक़ की ज़िंदगी गई
...............
बाद भी तेरे जान-ए-जाँ दिल में रहा अजब समाँ
याद रही तिरी यहाँ , फिर तिरी याद भी गई ||

-



तेरा चुप रहना मिरे ज़ेहन में क्या बैठ गया
इतनी आवाज़ें तुझे दीं कि गला बैठ गया

-



काश तुम मेरे होते ...
मेरी सांसे रुक जाती,
अगर यह लफ्ज़ तेरे होते 😉

-



दिल की यह हसरत थी
कि तुझे देखेंगे ख्वाबों में
ना नींद आई , ना तुम
गुजर की रात तेरी यादों में ।।

-



अब नहीं कोई बात ख़तरे की
अब सभी को सभी से ख़तरा है

-



"तुमने नाराज़ होना छोड़ दिया
इतनी नाराज़गी भी ठीक नहीं"

-



मैं मौन हूँ तुम्हारा..
तुम शोर करके , मुझे जगाये रखना 💔

-


Fetching मेरी प्रतीक्षा Quotes