This sky is a witness,
of all those colorful desires,
which will ride on him (the sky),
and,
also of the pain that,
when the dreams are broken,
with the tears of hopelessness,
the sky will be gazing up..-
उमर इतनी तो नहीं थी, जितने सबक सीख लिए....
अधर ही नहीं, ऑंखे भी मुस्कुराती हैं,
उसने आसपास अपने तेज का,
कुछ ऐसा ताना-बाना है बुना,...
गहरी आँखें,ओजस चेहरा,
सब त्याग उसने प्रकृति को है सुना...,
कैसे ना कहूँ जादूगर उसे,
जिसे मैंने है चुना...-
सुनो मैं सुनाती हूँ,तुमको कहानी,
सुनो तुम इसे, मेरी ज़ुबानी...
आज की नहीं है,..
बातें ये हैं, बरसों पुरानी..
एक लड़की थी भोली, पर थोड़ी सयानी..
मिला एक लड़का, कुछ चंचल शैतानी,
कुछ परियों की बातें, कुछ हँसी मुलाकातें,
सारी यादें रूहानी....
पर दिन बदले,मौसम छूटे, शीशे जैसे सपने टूटे..
वो गया ऐसे जैसे, घुम्मकड़ सैलानी...
वो प्यारे से दिन,वो प्यारी सी बातें,
प्यार किया था, भूल गए क्या?
हुये दूर ऐसे, जैसे थी वो बेगानी...
सुनो मैं सुनाती हूँ, तुमको कहानी....-
सवाल के जवाब में पलट कर,
सवाल नहीं होता.....
सूकून तलाशने वाले एकाकी होते हैं,
जीवन में उलझे रिश्तों का बवाल नहीं होता....
निरन्तर आगे बढ़ना है तो कर्मपथ पर बढ़ो,
सिर्फ बातें बनाने से भाग्य का कमाल नहीं होता.....
-
शब्द....
हाँ, ये शब्द जो होते हैं ना..
वो तो बेजान होते हैं...
एहसास तो लहज़े से होता है...
है ना...!!-
ख़्वाब फलते-फूलते हैं उन्हीं आँखों में, जिन आँखों में नमी होती है।
-
टूटने का मतलब हमेशा ज़िन्दगी ख़त्म होना नहीं होता, कभी-कभी टूटने का मतलब ज़िन्दगी का आगाज़ भी होता है।
- उमेश गहलोत-
ये वही तो नहीं....
जो तुम्हारी, हो कर
भी,
मेरे बदन से आती है..
और मुझे
मदहोश कर,
तुम्हारा कर जाती है..
-
To say too much in very few words,
To put your heart on paper...
dramatization of life
©Jugnu-