मेरी डायरी से रश्मि तोमर  
13 Followers · 9 Following

Joined 20 September 2019


Joined 20 September 2019

I am a word whose only meaning is you and without you I am useless.

-



मैं वो जटिल शब्द हूं
जिसका मात्र एक अर्थ है?
तुम।

-



मेरी कलम से मेरा रिश्ता
मैं दर्द का समंदर
और
वो मेरे बहने का जरिया।

-



मैं तो चुप हो गई।
पर, वो अब भी मेरे भीतर शोर मचा रहा है।।

-



प्रेम चतुराई से नही,
सहेजता और मन की सरलता से मिला करता है

-



आबोधपन का सुकून,
ज्ञान की चाहत में अक्सर खो जाता है।।

-



जीत,
तेरी एक जीत के लिए,
मैं सौ बार हार जाऊं।।

-



चाहातो से भी ऊपर जिसकी चाहत थी।
उसने बहुत सोच समझ कर जिंदगी तबाह की।।

-



क्या बात है?
इन आंखों में कितने राज हैं।
खफा हो,
या ये तुम्हारे कोई नए अंदाज हैं ।।

-



जिनके रिश्तों में प्यार ख्वाइसो से ज्यादा है,
उनका हर दुःख आधा है।

-


Fetching मेरी डायरी से रश्मि तोमर Quotes