०००००
ये जीना भी क्या जीना है दोस्त
जो हर खूबसूरत लम्हे में भी ज़ाम पीना है!
जीने को तो हजार तरीके हैं ज़िंदगी जीने के
मर~मर के जिए हम तमाम उम्र भर "मुर्शद"
ऐसा भी क्या ख़ास है इस "धुएं" और "ज़ाम" में
जो इस ज़हर को हर रोज़ पीना है!
०००००-
💔 MAC💔
=============================... read more
•••••••
किसी के रोकने से क्या ही होगा
कुछ न होगा तो बेहतर तजुर्बा होगा!
ख़ुदा चाहे तो अपने बंदे को बुलंदी पर पहुंचा दे
ग़र न चाहे तो अर्स से फ़र्स में मिला दे !
•••••••-
०००००००
आयुर्वेद ने है संकल्प ठाना
सबके तन~मन को है स्वस्थ बनाना!
सबसे पहले स्वस्थ संसार बनाओ
घर घर जाकर सबको ये बात बताओ!
हर घर जब स्वच्छ रहेगा
मेरा भारत स्वस्थ रहेगा!
जनहित में है, ये जारी
वृक्ष लगाना है सबकी जिम्मेदारी!
गांव~ गांव जब होगी हरियाली
प्रदूषण रहित मनायेंगे दीवाली!
अब सब मिलकर गीत ये गाएं
पर्यावरण को हम स्वच्छ बनाएं!
०००००००
🌱🌱World Environment Day🌱🌱-
००००००००००
तेरे ख़्वाबों की तामीर "साबिक़" कुछ ऐसी हो
तेरे आज में मेरे कल की धुंधली तस्वीर जैसी हो!
००००००००००-
०००००००
ये तू कैसी ख़ुमारी में है ऐ हरीफ़
ऐसा वक़्त भी आयेगा, जो तुझे साथ लेकर जायेगा!
०००००००-
००००
मेरी किताब में,
तुझसे मुलाक़ातों का,
ये सिलसिला ताउम्र क़ायम रहेगा
तुम हकीक़त में मिलो या न मिलो "अनम"
मगर ख्वाबों में मेरे इश्क़ का गुलाब
तेरी बहार में खिलेगा!
००००-
********************
ऐ ज़िंदगी तूने ये क्या कर दिया
कैसे किसी को किसी से ज़ुदा कर दिया!
मैं क्या कहूं कि खोया क्या पाया मैंने
ये कैसे वसवसों का दिल में घर कर दिया!
********************-
००००००००
ये जो नादानियों में तुम मेरा ख़्याल करते हो
आँखों ही आँखों में मुझसे बड़े सवाल करते हो!
तेरे सवालों के कई जवाब हैं मेरे पास "अनम"
बस डरता हूं तुम जो लड़कपन में ये बवाल करते हो!
००००००००-
~~~~~
तूने ग़ैरों से हिमायत की,तू अपना बन बैठा
क्यों ख़ाक भरम पालूं,मैं तुझसे मोहब्बत का अब!
~~~~~-
0000000
मुक़द्दर का खेल क्या ख़ूब निराला है
किसी को मखमली बिस्तर, किसी को फुटपाथ पर पाला है!
0000000-