Meri✍Diary Ghatiya✍Shayari   (dr.mac✍)
684 Followers · 786 Following

read more
Joined 1 February 2018


read more
Joined 1 February 2018

००००००००००
तेरे ख़्वाबों की तामीर "साबिक़" कुछ ऐसी हो
तेरे आज में मेरे कल की धुंधली तस्वीर जैसी हो!
००००००००००

-



०००००००
ये तू कैसी ख़ुमारी में है ऐ हरीफ़
ऐसा वक़्त भी आयेगा, जो तुझे साथ लेकर जायेगा!
०००००००

-



००००
मेरी किताब में,
तुझसे मुलाक़ातों का,
ये सिलसिला ताउम्र क़ायम रहेगा
तुम हकीक़त में मिलो या न मिलो "अनम"
मगर ख्वाबों में मेरे इश्क़ का गुलाब
तेरी बहार में खिलेगा!
००००

-



********************
ऐ ज़िंदगी तूने ये क्या कर दिया
कैसे किसी को किसी से ज़ुदा कर दिया!
मैं क्या कहूं कि खोया क्या पाया मैंने
ये कैसे वसवसों का दिल में घर कर दिया!
********************

-



००००००००
ये जो नादानियों में तुम मेरा ख़्याल करते हो
आँखों ही आँखों में मुझसे बड़े सवाल करते हो!
तेरे सवालों के कई जवाब हैं मेरे पास "अनम"
बस डरता हूं तुम जो लड़कपन में ये बवाल करते हो!
००००००००

-



~~~~~
तूने ग़ैरों से हिमायत की,तू अपना बन बैठा
क्यों ख़ाक भरम पालूं,मैं तुझसे मोहब्बत का अब!
~~~~~

-



0000000
मुक़द्दर का खेल क्या ख़ूब निराला है
किसी को मखमली बिस्तर, किसी को फुटपाथ पर पाला है!
0000000

-



०००००
ख़ुशी हो या ग़म हो
या फ़िर दोनों का संगम हो !
दुखों के हर ज़ाम को पीना है
और ख़ुशी से हर पल को जीना है !
चाहें कैसा भी अब हाल हो
मुबारक हम सब को ये "नया साल" हो !
०००००

-


15 DEC 2024 AT 23:43

वो जो रूठे थे कभी
हमसे ऐसे रूठे सनम
हम भी इश्क़ में उनके
टूट कर टूटे थे "अनम"!

-


15 DEC 2024 AT 23:29

ये कैसी दिल की लगी है
क्यूं दिल बेक़रार रहता है!
जाने वो किस गली से आयेगा
हर दम उसी का इंतज़ार रहता है!

-


Fetching Meri✍Diary Ghatiya✍Shayari Quotes