क्या खूब कहा है,
जिस के साथ वक्त बड़ा अच्छा गुजरता है,
उसके साथ वक्त बड़ा कम मिलता है।-
-----------
हसीन तो बहुत मिल जाते है यहां, पर
ए खुदा कमी है तेर... read more
मेरे बारे में पूछना है अगर तो मुझसे पूछा होता
वो बाते जो है झूठी, गर लगती तुझको सच्ची,
हर हाल में उनको सच कर देता,
ये बात है तेरी खुशी की, तेरे लिए
मेरी खुशियों को नजरंदाज कर देता।
-
इस बार मोहे रंगना ऐसे
रंग छूटे ना
प्रीत का ये तेरा मेरा रिश्ता
कभी टूटे ना।-
मेरी मोहब्बत एक तरफा ही सही,
पर मोहब्बत तो है,
तेरा मिलना मुझसे संयोग ही सही,
पर योग तो है।— % &-
अपनी फ़ितरत से मुकर गया हूं मैं,
तेरे अक्स में इतना ढल चुका हूं मैं,
क्यूँ मैं ढूंढूं खुद को अब,
तुझे ख़ुद को अलखित कर चुका हूं मैं।-
तसल्ली ही दे दो,
सुकून मिल जाये पल भर को,
ख्वाब में आने का वादा करदो।
-
तुम इतना भी न याद करो ज़ालिम,
यहां हिचकियों ने जान लेने की ठान रखी है।-
पंडिताइन,
तुमने आकर,
तुम्हारा आना और मेरे साथ न होना,
तेरे कभी न होने से ज्यादा सताता है।-
मकान 300 गज का हो चाहे 3000 गज का,
तेरे बिना दोनों ही वीरान है सुनसान है।-