mere alfaz  
119 Followers · 66 Following

Writer, sportsmen and traveler ❣️
Joined 13 July 2018


Writer, sportsmen and traveler ❣️
Joined 13 July 2018
4 JUL AT 21:44

"Life is too precious to waste on those who don’t value you."


S.k. Rathi

-


30 MAY AT 12:28

ज़िंदगी जीना है तो बेवकूफ बने रहो,
समझदार होते ही आप ख़ुद को भूल जाओगे।।।

ना जीने देगी ये जिम्मेदारियां आपको,
इस भीड़ में भी अकेले नज़र आओगे!!

दुआ करो कि ये बचपन फ़िर लौट आये,
बड़े होने की जो सजा मिली है फ़िर कही इससे बच पाओगे!!

S.k Rathi

-


21 MAY AT 9:34

शहर की ऊंचाइयां बता रही हैं यहां भीड़ बहुत है,
कहां आ गए हम सुकून की तलाश में।

हर चेहरा मुस्कान में लिपटा सा लगता है,
पर दिलों में यहां दर्द की साज़िश बहुत है।

S.K. RATHI

-


17 APR AT 22:50

ज़िंदगी में भले ही तन्हाई रखें
पर आंखो में सच्चाई रखें!!

S.k. Rathi

-


16 APR AT 0:17

काश फ़िर से उस बचपन में लौट जाऊं
कागज़ की कश्ती बनाकर दिल से मुस्कुराऊं!!

न हो कोई ग़म न जिम्मेदारी
हर फ़िक्र को बस फ़िर से पतंग सा उड़ाऊं!!

s.k Rathi

-


12 MAR AT 8:13

प्यार क्या होता है कमज़ोर लोग क्या जाने
बातें करते है उम्र भर पर साथ देने की चंद
मुश्किलों में मुंह छिपाने वाले निभाना क्या जाने!!

S.k. Rathi

-


24 FEB AT 21:16

कुछ जीत दिल की छाप बन जाती है
कोहली आज भी विराट है
ये बात बन जाती है!!


S.k. Rathi

-


24 FEB AT 21:11

आप जीवन में अपना कर्म करने आए हैं
सफ़ाई देने नहीं बस वहीं करिए!!

लोग आपके बारे में जो सोचते हैं
वो ऐसा ही सोचेंगे!!

s.k.rathi

-


18 JAN AT 16:05

मुश्किलें परेशान है हमसे
हम मुश्किलों को दगा देते है!!

वक्त कैसा भी चल रहा हो
हम बस मुस्कुरा देते हैं!!

S.k Rathi

-


2 DEC 2024 AT 22:54

अब कम लिखता हूं मैं
लिखने में मेरे वो बात नहीं!!

ख़ामोश रहने में सुकुन मिलता है
अब वो दर्द के जज़्बात नहीं!!

S.k. Rathi

-


Fetching mere alfaz Quotes