मुझे एक दोस्त पुराना चाहिए
मुझे अब वो बीता जमाना चाहिए
गम में अब तो रोना बेहतर है मगर
दर्द मे अक्सर मुस्कुराना चाहिए
क्या पता कौन कब तक साथ रहे
हर किसी से हाथ मिलाना चाहिए
ये आंखें तुम्हारी जो लगती है कातिल
अब मुझे इन आंखों में डूब जाना चाहिए
जिंदगी और जमाने से मिला तजुर्बा यही
कुछ बातें अपनों से भी छुपाना चाहिए
क्या पता किससे कौन सी मुलाकात आखरी हो
जाते जाते उन्हें गले से लगाना चाहिए
हर बार दूसरा शख्स होता गुनाहगार नहीं
कभी कभी खुद को भी गुनहगार बताना चाहिए
Pallavisingh
-
🙏🙏 mahadev bhakt🙏🙏
💕कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि... read more
देख तेरे नाम से मैं सवर रही हूं
तेरे इश्क में मैं इस कदर बिखर रही हूं
यह झुमका यह काजल यह बिंदी
सब तेरे नाम की पहन रही हूं-
वीरों की कि कुछ ऐसी ही पहचान है
इस जहां में सबसे ऊंचा उनका आसमा है
उनकी वीरता ही उन वीरो की जान है
उनकी वर्दी ही तो उस सिपाही की शान है
मिटा ना सका आज तक कोई दुश्मन जिन्हें
उन वीरों को करते हम सत सत प्रणाम है
शहीदों के हर कतरे में लिखा भारत मां का नाम है
उनकी शहादत पर करता हमारा देश सम्मान है
मिटाने से मिटती नहीं इस जहां में हंसती जिसकी
उस तिरंगे पर अपने देश का हर बच्चा देता जान है
खुशनसीब समझते हैं कि भारत मां की हम संतान हैं
वरना कहां हर किसी को मिलता भारत मां का प्यार है
कभी ना किसी वीर का बलिदान जाता यहा व्यर्थ है
क्योंकि यहां हर बच्चा तो भारत मां का ही तो अंश है
अग्निवीर कहलाते हैं वो जो सीना तान कर जाते हैं
तिरंगे में लिपट कर वो भारत मां वीर सपूत कहलाते है
Pallavisingh 🖋
-
जीवन में कितनी भी मुश्किलें हो
बस उड़ते रहने का उमंग होना चाहिए
परेशानियों का क्या है वह तो आएंगे ही
बस मंजिल को पाने का मन होना चाहिए
रिश्तो की डोर पतंग की डोर की तरह होती है
संभाल के रखो कभी छूटना नहीं चाहिए
इस सक्रांति तिल के लड्डू खाओ मौज करो
क्योंकि जीवन में खुशियां भी जरूर होनी चाहिए
Pallavisingh-
जीवन में कितनी भी मुश्किलें हो
बस उड़ते रहने का उमंग होना चाहिए
परेशानियों का क्या है वह तो आएंगे ही
बस मंजिल को पाने का मन होना चाहिए
रिश्तो की डोर पतंग की डोर की तरह होती है
संभाल के रखो कभी छूटना नहीं चाहिए
इस सक्रांति तिल के लड्डू खाओ मौज करो
जीवन में खुशियां भी जरूर होनी चाहिए
-
नूतन वर्ष के प्रातः काल की पहली किरण
आपको और आपके परिवार को
सुख , शांति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरुप, संयम,
सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार,
स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें।
आपके परिवार को हमारी तरफ से
नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
◆नूतनवर्षाभिनंदन◆-
इश्क हमने भी किया था दिलो जान से बढ़कर
यहा कोई किसी का होता नहीं सम्मान से बढ़कर
वह मोहब्बत ही नही दुनिया हुआ करता था मेरा
जिसे चाहा था मैंने अपनी इस जहां से बढ़कर
जब दिल टूटा तो जाना हमने भी एक बात यारों
कोई होता नहीं हमारा अपने मां बाप से बढ़कर
मोहब्बत हमें भी मिली चंद पलों की मेहमान बनकर
कुछ नहीं होता यहां खुद के आत्मसम्मान से बढ़कर
और दुआ है खुदा से कोई शायर ना बने इस दौर मे
यार यहां कुछ भी नहीं दिले नुकसान से बढ़कर
Pallavisingh-
आज फिर से जीने का ख्याल आया है
किसी अपने ने आज इस दिल को फिर से हंसाया है
आज फिर से किसी ने इस मेरे हाथ को को थामा है
एक बार फिर किसी अपने के पास खुद को महफूज पाया है
आज एक बार फिर किसी ने अपना होने का अहसास दिलाया है
आज फिर से किसी ने इस रूह को छुआ है
आज यह दिल एक बार फिर से मोहब्बत की राह पर चला है
शायद किसी अपने को मुझ पर प्यार आया है
-
ये तेरा मेरे यूही करीब आना
मुझे देखके बस यूं ही मुस्कुराना
पास बैठ मेरे कुछ वक्त गुजारना
मेरी गलतियों पर मुझे समझाना
मेरी रूठने पर तेरा मुझे मनाना
जान बहुत याद आता है दिन पुराना-