मेराज आलम  
428 Followers · 4 Following

read more
Joined 2 June 2019


read more
Joined 2 June 2019
2 MAR 2022 AT 23:48

जितना अपने बारे कहा है मैंने,
उससे कही ज्यादा सहा है मैंने।

-


19 JAN 2022 AT 8:45

बात मुझे मत बता
क्या बात हुई।
रहे साथ उसके,
जिसके तुम रात रही।
मुझसे नाता क्या तुम्हारा,
मेरे साथ तो चंद मुलाकात रही।

-


19 JAN 2022 AT 8:35

सजाती ख़्वाब जिन आंखो से,
उन पर भी काजल का पहरा।
बिना छुए भी तुझे चाहूं,
मेरा इश्क कितना गहरा।

-


13 SEP 2021 AT 9:11

कभी हासिल हो ।
जहां तू साथ मेरे सामिल हो ।

-


11 SEP 2021 AT 7:20

जाते हुए एक बार,
मुझे मुड़ कर देखा होता ।
अलग होने से पहले,
एक बार मेरे बारे में सोचा होता ।

-


28 AUG 2021 AT 18:42

तेरी यादें सताती है।
तेरी पुरानी बातें,
अब अक्सर मुझे रुलाती है ।

-


16 AUG 2021 AT 7:44

मैं अगर साख बन जाऊ,
तो तुम पत्तो की मानिंद बिखर जाना ।
आऊ जो मैं कभी बाहर बन कर,
तुम फूलों की यथा निखर जाना ।

ताबीर हो की हर शाम ,
सूरज की मानिंद मैं ढल जाऊ।
तुम चांद बन कर फिर मयस्सर हो जाना ।

दूर कहीं ऊंचे डाल पर,
मैं भंवरा बन कर फिरूं।
तुम शहद की भांति,
वहां मुकर्रर हो जाना ।

-


15 AUG 2021 AT 14:09

यह तिरंगा मेरा मान है,
यह तिरंगा मेरा सम्मान है ।

जाने कितने वीरों ने अपने प्राण गवाएं हैं,
तिरंगे की मान को अपने लहू से बचाए हैं ।
जाने कितने मां ने अपने आंसू छुपाए हैं
तिरंगे ने भारत की पहचान दिलाए है ।


प्रेम बस्ता भारत, मेरा जहान है
सबसे ऊपर भारत मेरा महान है।
यह तिरंगा मेरा मान है।
यह तिरंगा मेरा सम्मान है।

-


15 AUG 2021 AT 14:06

तिरंगे के आगे सर को झुका लेते है,
हिंदू - मुस्लिम सबको साथ मेला देते है ।
तिरंगे को कभी झुकने न देंगे,
पहचान इसकी कभी मिटने न देंगे ।

भारत मेरा लाखों वीरों का बलिदान है,
बस्ता इसमें मेरा जान है ।
यह तिरंगा मेरा मान है।
यह तिरंगा मेरा सम्मान है।

जो अब तक न खौला वो खून नही पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार की जवानी है,
तिरंगे से लिपटे उन वीरों को हजारों सलामी है।

जहां होते है ऐसे वीर,
वो मेरा हिंदुस्तान है।
यह तिरंगा मेरा मान है।
यह तिरंगा मेरा सम्मान है।

-


17 JUL 2021 AT 9:31

दिल दगा कर जाए तो क्या?
प्यार दिखाना बहुत जरूरी हैं ।

-


Fetching मेराज आलम Quotes