जितना अपने बारे कहा है मैंने,
उससे कही ज्यादा सहा है मैंने।
-
Welcome to writers.
Biggest platform... read more
बात मुझे मत बता
क्या बात हुई।
रहे साथ उसके,
जिसके तुम रात रही।
मुझसे नाता क्या तुम्हारा,
मेरे साथ तो चंद मुलाकात रही।
-
सजाती ख़्वाब जिन आंखो से,
उन पर भी काजल का पहरा।
बिना छुए भी तुझे चाहूं,
मेरा इश्क कितना गहरा।
-
जाते हुए एक बार,
मुझे मुड़ कर देखा होता ।
अलग होने से पहले,
एक बार मेरे बारे में सोचा होता ।
-
मैं अगर साख बन जाऊ,
तो तुम पत्तो की मानिंद बिखर जाना ।
आऊ जो मैं कभी बाहर बन कर,
तुम फूलों की यथा निखर जाना ।
ताबीर हो की हर शाम ,
सूरज की मानिंद मैं ढल जाऊ।
तुम चांद बन कर फिर मयस्सर हो जाना ।
दूर कहीं ऊंचे डाल पर,
मैं भंवरा बन कर फिरूं।
तुम शहद की भांति,
वहां मुकर्रर हो जाना ।
-
यह तिरंगा मेरा मान है,
यह तिरंगा मेरा सम्मान है ।
जाने कितने वीरों ने अपने प्राण गवाएं हैं,
तिरंगे की मान को अपने लहू से बचाए हैं ।
जाने कितने मां ने अपने आंसू छुपाए हैं
तिरंगे ने भारत की पहचान दिलाए है ।
प्रेम बस्ता भारत, मेरा जहान है
सबसे ऊपर भारत मेरा महान है।
यह तिरंगा मेरा मान है।
यह तिरंगा मेरा सम्मान है।
-
तिरंगे के आगे सर को झुका लेते है,
हिंदू - मुस्लिम सबको साथ मेला देते है ।
तिरंगे को कभी झुकने न देंगे,
पहचान इसकी कभी मिटने न देंगे ।
भारत मेरा लाखों वीरों का बलिदान है,
बस्ता इसमें मेरा जान है ।
यह तिरंगा मेरा मान है।
यह तिरंगा मेरा सम्मान है।
जो अब तक न खौला वो खून नही पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार की जवानी है,
तिरंगे से लिपटे उन वीरों को हजारों सलामी है।
जहां होते है ऐसे वीर,
वो मेरा हिंदुस्तान है।
यह तिरंगा मेरा मान है।
यह तिरंगा मेरा सम्मान है।-