Respect
Express
Value
❣️❣️— % &-
❤️इश्क़ किया था हमने भी ❤️
❤️हम भी रातो को जागे थे ❤️
❤️था कोई इस दिल में ❤️
❤️जिसके पीछे नंगे पांव भागे थे❤️
!!!!!.......A.......!!!!!-
अधूरी गुजरती है,
पर तुम्हे फर्क भी कहा पड़ता है ।
!!!!!.....Å.....!!!!!-
तुम्हारी खामोशियों को पढ़ना चाहता हूं
तुम से कुछ दिल की बात करना चाहता हूं
कुछ मजबूरियां है दूर रहने की
इसलिए तुम्हारी आंखों में बसना चाहता हूं ।-
दिल पर क्या गुजरती हैं।।
जब कहना भी बहुत हो ।
और कह भी ना पाते हो ।।
जब मिलने की चाह हो ।
और मुलाकात भी ना हो ।।
बस दिल ही जानता है ।
दिल कितने टुकड़ों में बटा है ।।-
❤️इश्क़ किया था हमने भी ❤️
❤️हम भी रातो को जागे थे ❤️
❤️था कोई इस दिल में ❤️
❤️जिसके पीछे नंगे पांव भागे थे❤️-
❣️मै तुम्हारी हर चाल से वाकिफ हूं मेरी जान
मैंने अपनी ज़िंदगी का आधा हिस्सा हरामियों के साथ गुजारा है ।❣️
-
जन्मो जन्मों तक आपका साथ रहे
अटूट सदा आप दोनों में विश्वास रहे
चहुदिशी शीतल सूखो कि पवन रहे
घर में वैभव लक्ष्मी का वास रहे
सर पर गुरुजनों का सदा आशीर्वाद रहे
स्वर्णाक्षरों में आपका इतिहास रहे ।
विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🥀💐
-