अगर पैसा हाथ होगा।
-
Mera Kanhaiya
(Mera kanha)
192 Followers · 95 Following
Joined 17 August 2020
16 NOV 2022 AT 15:51
तुम्हारी मोहब्बत में हम न जाने कितनी खता कर बैठे,,
फिर भी एक और नई खता करने को दिल चाहता हैं।।-
13 MAY 2022 AT 13:20
तुम ऋषिकेश सी चंचल
मैं किसी घाट सा स्थिर प्रिये,,,
तुम मुसाफ़िर उत्तराखंड के पहाड़ों सी
मैं प्रयागराज संगम का हूं सीन प्रिये,,,-
10 JAN 2021 AT 0:10
आज भी उनकी आँखों मे राज़ वही था
चेहरा वही था चेहरा का लिबाज़ वही था
कैसे उसको बेवफ़ा कह दूं यारों
आज भी उसके देखने का अंदाज़ वही था-
6 SEP 2021 AT 13:58
मन का मंदिर बड़ा विरान लग रहा हैं
सोचती हूं तेरी तस्वीर लगा कर देखूं-
31 AUG 2021 AT 23:06
रात विरानी सी लगती हैं
ज़िंदगी बेगानी सी लगती हैं
पता नहीं कौन सी बात दिल पर लगी हैं
अब सारी नई चीज़े भी पुरानी सी लगती हैं-
15 JUL 2021 AT 9:20
वो पल हमरा खुबसूरत था,
क्योंकि उसमें साथ तेरा था,
वो पल बस पल भर का था,
मगर उस एक छोटे से पल की प्यारी यादें,
जीवन का एक ख़ुशनुमा सा किस्सा था,
-