Melody Writes   (Melody)
48 Followers · 53 Following

Joined 15 September 2022


Joined 15 September 2022
8 MAR 2024 AT 7:18

This Mahashivratri May Shiva Bless You With Everything U Want
Har Har Mahadev ❤️🙏

-


14 FEB 2024 AT 2:02

तुम्हारा और मेरा दूर जाना
शायद तय ही था
क्योंकि वो कहते है ना
सच्चा प्यार कभी पूरा
नही होता
उसका अधूरा रहकर भी
पूरा होना ही तो
उसकी सच्चाई उसकी
पवित्रता
की निशानी होती है....❤️‍🩹

-


14 FEB 2024 AT 1:47

सालो साल तुम्हारा इंतजार रहेगा
जब तक दिल धड़केगा मेरा
तब तक तुमसे ही प्यार रहेगा।

-


14 FEB 2024 AT 1:39

जो ख्वाब ही रहे तो ही अच्छा है
वरना धोका ही नसीब होता है

-


5 JAN 2024 AT 18:40

तुम बदल गए हो
क्या हुआ
क्या कुछ हो गया है?
या
कुछ जरूरी सा
कुछ खो गया है?
क्यों इतने मायूस हो तुम
क्या आसमान के
सारे तारे टूट गए हैं
या तुमसे अपना
कोई रूठ गया है
बताओ ना क्या हुआ है?

-


5 JAN 2024 AT 18:33

तुम मानो या ना मानो
पर हर बार मैने सिर्फ तुमसे
ही प्रेम किया है
और करती भी रहूंगी

-


5 JAN 2024 AT 18:20

तुम मुझे भूल गए

-


3 JAN 2024 AT 11:45

जो तुम्हारे साथ था
जब मिली थी तुमसे नजरें मेरी
उस पहली नजर में ही
तुमसे प्यार हुआ था।

-


18 DEC 2023 AT 18:59

मेरे बीते कल की है
इसे दो लफ्जो में बताना
नामुमकिन तो नहीं
पर मुमकिन भी नहीं है

-


18 DEC 2023 AT 18:55

ये दिल मैने
तुम्हे देखते ही
यह फिर फिसल गया है
फिर से इसे वहम होता है
की उसका रास्ता तुमसे मिल
गया है

-


Fetching Melody Writes Quotes