This Mahashivratri May Shiva Bless You With Everything U Want
Har Har Mahadev ❤️🙏-
तुम्हारा और मेरा दूर जाना
शायद तय ही था
क्योंकि वो कहते है ना
सच्चा प्यार कभी पूरा
नही होता
उसका अधूरा रहकर भी
पूरा होना ही तो
उसकी सच्चाई उसकी
पवित्रता
की निशानी होती है....❤️🩹-
सालो साल तुम्हारा इंतजार रहेगा
जब तक दिल धड़केगा मेरा
तब तक तुमसे ही प्यार रहेगा।-
तुम बदल गए हो
क्या हुआ
क्या कुछ हो गया है?
या
कुछ जरूरी सा
कुछ खो गया है?
क्यों इतने मायूस हो तुम
क्या आसमान के
सारे तारे टूट गए हैं
या तुमसे अपना
कोई रूठ गया है
बताओ ना क्या हुआ है?
-
तुम मानो या ना मानो
पर हर बार मैने सिर्फ तुमसे
ही प्रेम किया है
और करती भी रहूंगी-
जो तुम्हारे साथ था
जब मिली थी तुमसे नजरें मेरी
उस पहली नजर में ही
तुमसे प्यार हुआ था।
-
मेरे बीते कल की है
इसे दो लफ्जो में बताना
नामुमकिन तो नहीं
पर मुमकिन भी नहीं है
-
ये दिल मैने
तुम्हे देखते ही
यह फिर फिसल गया है
फिर से इसे वहम होता है
की उसका रास्ता तुमसे मिल
गया है
-