मुझे तन्हा छोड़ने वाली,
अपना ख्याल रखना।-
Mehul Raval
(©Mehul Raval)
78 Followers · 8 Following
Love to write
Joined 22 December 2018
19 OCT 2024 AT 19:52
भरोसा मत करना कीसी पर,
तूट जाता है हर बार की तरह।
कोई मुकर गया आखरी वक्त पर ,
जीसने बेपनाह चाहा मुझको।-
17 OCT 2024 AT 22:26
की तुमको खोने से मर ही जाएंगे,
तुमको पा के भी जिंदा नहीं रहे पाएंगे।-
29 JUN 2023 AT 9:40
ज़िन्दगी की राहों मे
कुछ यूं उलझ गए,
कीसी को पाने की चाहत में
खुद ही खो गए।-
24 JUN 2023 AT 18:22
कुछ तो बात है उसमे,
वरना कीसीसे बात न कर पाने का मलाल ना होता।
न जाने क्यों धड़कन ऊसीका एतबार करे,
रब करे मुझे उससे मीला दे।-
12 APR 2023 AT 23:25
Never aparted,
Neither you will out of my mind,
Nor my past memories with you-
11 APR 2023 AT 23:14
हम तो पुरानी यादों में उलझे हुए थे,
ये तो अच्छा हुआ कि जिंदगी ने
कर दिया इशारा आगे बढ़ने का-