Mehak Sahu  
52 Followers · 11 Following

read more
Joined 29 August 2019


read more
Joined 29 August 2019
16 SEP AT 15:51

मेरी मोहब्बत का हिसाब मत कर।
वरना तेरी सारी ज़िंदगी उसका ब्याज
चुकाने में ही निकल जाएगी।

-


14 SEP AT 13:55

ना औरों से कम, ना औरों से श्रेष्ठ,
बस खुद से बेहतर, खुद में सर्वश्रेष्ठ !

-


6 SEP AT 9:04

The drama in the house will keep going on, let it continue,you should focus on your work.Don't let the family members become a part of your failure Because these are the people who are neither capable in their life nor will they ever let you become capable,so stay away from such people.

-


4 SEP AT 20:10

हम इतने सस्ते कहाँ थे जनाब!
वो तो बस तुम्हारे लिए रियायत की थी!!

-


3 SEP AT 11:44

It was the foolishness of the river that it gave its heart to the ocean, it got mixed with the saltiness and lost its sweetness.

-


3 SEP AT 11:01

ये नदी की नादानी थी कि,जो समंदर को दिल दे बैठी,
मिल गई खारेपन में और अपनी मिठास खो बैठी !

-


25 AUG AT 0:57

हम अपने उसूलों पर चलते हैं,
दूसरों के इशारों पर नहीं...!!

-


22 AUG AT 23:05

अधूरी कहानी पर खामोश लबों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !!

-


23 JUL AT 14:17


सब जिनके लिए झोलियां फैलाए हुए हैं
वो रंग मेरी आंख के ठुकराए हुए हैं

इक तुम हो कि शोहरत की हवस ही नहीं जाती
इक हम हैं कि हर शोर से उकताए हुए हैं

दो चार सवालात में खुलने के नहीं हम
ये उक़दे तेरे हाथ के उलझाए हुए हैं

अब किसके लिए लाए हो ये चांद सितारे
हम ख़्वाब की दुनिया से निकल आए हुए हैं

हर बात को बेवजह उदासी पे ना डालो
हम फूल किसी वजह से कुम्हलाए हुए हैं

कुछ भी तेरी दुनिया में नया ही नहीं लगता
लगता है कि पहले भी यहां आए हुए हैं

है देखने वालों के लिए और ही दुनिया
जो देख नहीं सकते वो घबराए हुए हैं

सब दिल से यहां तेरे तरफ़दार नहीं हैं
कुछ सिर्फ़ मिरे बुग़्ज़ में भी आए हुए हैं !

-


5 JUN AT 10:57

On this World Environment Day, let's be the reason Earth smiles a little more.

-


Fetching Mehak Sahu Quotes