मां बचपन में महत्वपूर्ण पाठों पे निशान लगा देती, और हम बस वही पढ़कर परीक्षा में सुकून से चले जाते थे और पास भी हो जाते थे। और इस तरह मां हमे समंदर जैसे पाठयक्रम को पार करने की शक्ति या उपाय दे देती थी। ठीक वैसे ही मुझे अभी भी मां की ज़रूरत है मां बनने के बाद। थोड़ा सरल, थोड़ा सहज और बहोत सारी शक्ति।
-
यूं तो बार बार मुड़कर देखा नहीं जाता, पर फिर भी दिल्ली की एक टिकट कटा रखी है जेब में।
-
Some people show patterns to you repeatedly; they are trying to reveal their behaviour. Accept it and act accordingly.
-
वास्तव में हम उस ईश उस शक्ति को आने वाली पीढ़ी तक बचाने में लगे हैं जबकि उस ईश ने हमे बचाए रखा है। इंसान अपने धर्म को बचाता अपने स्वार्थ के लिए है जिससे उसका अस्तित्व बना रहे। और इसके लिए इंसान आपस में उलझे हुए है, धर्म रक्षा के नाम पे एक दूसरे को मारने काटने को तैयार है। जबकि उस ईश को हम इंसानों की जरूरत ही नही अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए। इंसानों ने उस ईश और धर्म को ढाल बना के हमेशा अपने अस्तित्व की रक्षा की है। यही मनुष्य होने का प्रमाण है।
-
I am very different species. If you are my person (Very close to my heart, my people to whom i can vibe with, soul buddy) then no matter what the situation is, what differences we have, how big a fight happened between us. Our frequency will be the same as before and will always be the same.
-
सही और गलत के बीच जज़्बात मारा जाता है। जज़्बात हमेशा अपनी आहूति देकर लोगो को सही होने का मौका देता है।
-
If someone allows you to talk about your vulnerability, your fear, your heartbreak, your flaws, your struggle at any time without judging you or without giving you a tag; are your people, your true soul companion and that is YOU only.
-
Someone somewhere is experiencing their worst while somewhere someone else is experiencing their greatest moment. Life is a blend of sweet and sour at the same time, enjoy this Lemonade.
-
You are here to perform, to live, to heal, to feel, to express and to not express, to get what you truly want irrespective of what you are going through right now. Live it at fullest in anyway.
-