ख्वाबों,भावनाओं और इच्छाओं का
बवंडर है इंसान!
अपेक्षाओं ,आकांक्षाओं का
समुद्र है इंसान
इसमें......
कभी तूफान है तो, कभी शीतल हवायें
कभी सूखा है तो ,कभी बरसातें
कभी स्थिर है तो, कभी चल
कभी धर है तो, कभी अंबर
कभी ठहराव है तो, कभी बहाव ..!!
Meghana Rajpurohit
-
ख्वाहिश और वास्तविकता
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कैसे ये आपस में खुद को साबित करने में लगे है..
ख्वाहिश खुद को खुद के लिए जीना चाहती है और
वास्तविकता दूसरों के लिए जीना सिखाना चाहती है
ख्वाहिश खुद को सब से परे रखना चाहती है और
वास्तविकता खुद को सब में रखना चाहती है
ख्वाहिश जमीन पर रह कर आसमान पर जाना चाहती है और
वास्तविकता जमीन पर रह कर ओर अधिक जमीन में ले जाना चाहती है
ख्वाहिश जी कर जीना चाहती है और
वास्तविकता जी कर मरना चाहती है
ख्वाहिश खुद के लिए रूकना चाहती है और
वास्तविकता सबके लिए चलना चाहती है
लोगों के द्वारा वास्तविकता की जड़ इतनी मजबूत कर दी गई है की ख्वाहिश के पेड़ को झुकना पड़ गया...!!
@Meghana Rajpurohit-
आज के जीवन की सच्चाई
~~~~~~~~~~~~~~~~~
व्यक्ति की सरलता = 👀कमजोरी👀
.
.
.
व्यक्ति की कठोरता = 👀अकड़👀
.
.
समझी जाती हैं!!
@Meghana Rajpurohit-
हमेशा सकारात्मक रहने के पीछे
हम जीवन की सच्चाई को नकार नहीं सकते..!!-
अगर सब सही है , तो गलत कौन है??
और अगर कोई गलत है ही नहीं...तो !! सब गलत क्यों..??
और अगर सब गलत है, तो सही कौन है ??
अगर कोई सही है ही नहीं...तो !! सब सही क्यों..??
-
नौ दिन तू देवी बाकी के 356 तू माल ,पटाखा, फूल झड़ी
नौ दिन तेरी पूजा बाकी के 356 दिन तेरा इस्तेमाल ( रेप, बलात्कार, अत्याचार)
कौन समझाये उन दुष्ट पापियों को कि तू उस नारी को नारी बना हुआ रहने दे
अगर उसने अपने अंदर की सोई हुई काली, दुर्गा को जगा दिया
तो वो तेरे 365 दिन एक झटके में सर्वनाश कर देगी ..!!
🙂 Happy Navratri 🙂
-
जिंदगी में कभी सुख का आ जाना और दुख का चला जाना
कभी दुख का आ जाना और सुख का चला जाना ...
सुख ,दुख की यह अस्थिरता ही इंसान को उसके हालातों में रहना सिखाती हैं.!!
☺️Meghana Rajpurohit☺️
-
बप्पा ..हम आपके स्वागत में खड़े,
आप हम सब के विघ्न हरे
हम तो बस आपका नाम लेकर काम करते,
आप तो हमारें काम ही पूर्ण कर देते..
मूषक पे आप पधारो, लड्डवन का भोग करो..
बप्पा हम आपके स्वागत में खड़े,
आप हम सब के विघ्न हरे..!!
🙏गणपति बप्पा मोरिया🙏
-
महत्वपूर्ण यह नहीं है कि अहम है ..
महत्वपूर्ण यह है कि वो अहम सही है या गलत..!!
☺️Meghana Rajpurohit☺️-