पत्नी चाहे शिव की हो या किसी और की
पत्नी अपने पति की शक्ति ही होती है।-
Expectation उन्ही से करना चाहिए, जिनकी आप Expectations पूरी कर सकते हो।
-
लाड सिर्फ तब तक है जब तक मां बाप है
अनाथ होने पर केवल जिम्मेदारी है
और अनाथ सब को होना है
आज नही तो कल होना है-
स्त्री cook है
स्त्री sweeper है
स्त्री caretaker है
पर घर स्त्री का नहीं है
मां बच्चे को नहलाती है
खिलाती है
खेलती है
सुलाती है
पर बच्चा मां का नहीं पिता का होता है
ऐ स्त्री ना घर है ना परिवार है फिर भी क्यू तु दुसरो के लिए जीती है?-
Luck दुआ से बनती है और badluck बद्दुआ से बनती है।
इस लिए किसी का दिल दुखा के अपना badluck मत बनाओ। लोगों का भला करो अपना luck strong करो।😊-
किसी पर उम्मीद रखना और किसी के उम्मीदों को पूरा करने का सिलसिला ही रिश्ता है।
-
मां बाप के दिए हुए संस्कार उनके मौत के बाद बच्चों की एकता में दिखाई देती है।
-
माना कि छांव के नीचे पौधे जल्दी नहीं पनपते
पर तेरे जाने के बाद ये चिलचिलाती धूप बहुत तेज़ लगती है मां...-
एक डिवोर्सी बेटी और एक पढ़ा लिखा बेरोजगार बेटा
घर वालो को तो कम पर बाहर वालों को बहुत बड़े बोझ नज़र आते हैं।-